IND W vs IRE W: स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर जड़ा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल 70 गेंदों पर शतक जड़ कई बड़े रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
स्मृति मंधाना (फोटो- BCCI Women)
Smriti Mandhana Century: आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। स्मृति मंधाना ने महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्मृति ने राजकोट में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में अपना शतक जड़ा। उनकी पारी धमाकेदार रही। स्मृति ने 80 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और 12 चौके शामिल थे।
स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो भारतीय रिकॉर्ड से 17 गेंद कम है। हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 87 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। हरमनप्रीत ने 2017 से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ था, जब उन्होंने 2017 वनडे विश्व कप में डर्बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंदों में शतक बनाया था। स्मृति मंधाना का 70 गेंदों में शतक भी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सातवां सबसे तेज शतक था। मेग लैनिंग के नाम सबसे तेज महिला वनडे शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2012 में केवल 45 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी थी।
वनडे में जड़ा 10वां शतक
स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में अपना 10वां शतक भी पूरा कर लिया है। इसी के साथ वे भारत के लिए वनडे में 10 शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं दुनिया में शतकों के लिहाज से वे चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने इस सीरीज में अपनी लय बरकरार रखी है।
प्रतिका रावल के साथ शानदार साझेदारी
स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े। ये महिला वनडे क्रिकेट में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी। स्मृति ने आयरलैंड के गेंदबाजों को परेशान करते हुए अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जबकि युवा प्रतीका, जिन्होंने अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की है, ने दूसरे छोर से अपनी कप्तान का भरपूर साथ दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
EXPLAINED: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा को क्यों जाना पड़ सकता है पाकिस्तान ? जानें वजह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिखी थी शक्ति, अब दिखी नीतीश की कठोर भक्ति (Video)
R. Ashwin Retirement: 'मैं और खेलना चाहता था लेकिन..' BGT के बीच में संन्यास लेने पर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
PAK vs WI 1st Test LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला
Ranji Trophy: रणजी ट्राफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे पंत, 13 साल बाद कोहली की भी होगी वापसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited