Womens Asia Cup 2024: नेपाल के खिलाफ बैटिंग करने क्यों नहीं आई स्मृति मंधाना? दिल जीत लेगी वजह
Smriti Mandhana won heart: स्मृति मंधाना ने नेपाल के खिलाफ भारत के महिला एशिया कप 2024 मैच में बल्लेबाजी नहीं करने के अपने फैसले पर खुलकर बात की और वजह बताकर एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि उन्हें क्यों इतने महान क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है।
स्मृति मंधाना (फोटो- PTI)
Smriti Mandhana won heart: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वुमेंस एशिया कप 2024 में अपने आखिरी ग्रूप स्टेज में नेपाल को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। मंगलवार खेले गए मैच को मंधाना ने महिला टीम की अगुआई की, जब हरमनप्रीत सिंह और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार को आराम दिया गया। मैच में जब टॉस जीतकर भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल कप्तान स्मृति मंधाना ओपनिंग करने नहीं आई। इसके पीछे की वजह का उन्होंने मैच के बाद खुलासा किया।
स्मृति के ओेपनिंग ना करने के फैसले का भी भारत को फायदा मिला क्योंकि शेफाली और हेमलता ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े और दांबुला में भारतीय टीम के लिए 82 रन की बड़ी जीत की नींव रखी। मंधाना, जो सभी प्रारूपों में शानदार फॉर्म में हैं उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर पर्याप्त समय मिले।
स्मृति ने इसीलिए नहीं की ओपनिंग
मैच के बाद स्मृति मंधाना ने कहा कि "एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आपको ऐसे बहुत कम मैच मिलते हैं, जिनमें आपको बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ती। बाकी सभी बल्लेबाजों के लिए खेलने का समय बहुत जरूरी है। पिछले मैचों में मध्यक्रम ने बल्लेबाजी नहीं की है। परिस्थितियां अलग थीं और खेलने का समय मिलना हमेशा अच्छा होता है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी मध्यक्रम को खेलने का समय नहीं मिला, इसलिए अच्छा है कि वे बीच में कुछ समय बिता सकें।"
वुमेंस प्रीमियर लीग से ही शुरू हो गई थी विश्व कप की तैयारी
मंधाना ने बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में भारत के आगामी अभियान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि इस मेगा इवेंट की तैयारी मार्च में आयोजित महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के बाद शुरू हो गई है।स्मृति ने कहा कि "WPL के बाद से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं, अभी बहुत कुछ करना बाकी है, और हमें लगातार सुधार करते रहना होगा, हम बिना तैयारी के विश्व कप में नहीं जा सकते।' भारत ने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है, उसने 2020 में केवल एक बार फाइनल खेला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited