The Hundred Womens: नहीं गरजा इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, पहली ही गेंद पर हुईं आउट
Hundred Womens, Southern Brave vs Welsh Fire: भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मुकाबले में बल्ला नहीं चला। मंधाना वेल्श फायर के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाईं।
स्मृति मंधाना। (फोटो- Smriti Mandhana X)
The Hundred Womens, Southern Brave vs Welsh Fire: एशिया कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली भारत की स्टार बल्लेबात स्मृति मंधाना का बल्ला इन दिनों शांत चल रहा है। मंधाना एशिया कप के बाद अब द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट खेल रही हैं। सदर्न ब्रेव टीम की ओर से खेल रहीं स्मृति मंधाना मौजूदा सीजन के दूसरे मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। उन्होंने सिर्फ एक गेंद का सामना किया और बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गईं। इससे पहले मुकाबले में भी वे सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गईं थीं। कार्डिफ के सोफिया गार्डन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेल्श फायर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सदर्न ब्रेव ने 100 गेंदों पर 00 विकेट के नुकसान पर 000 रन बनाए और वेल्श फायर को 00 रन का आसान लक्ष्य दिया।
जीत का खाता नहीं खोल पाई है सदर्न ब्रेव
स्मृति मंधाना की टीम सदर्न ब्रेव मौजूदा सीजन में खाता नहीं खोल पाई है। टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबले का परिणाम नो रिजल्ट रहा। टीम को मौजूदा सीजन में पहली जीत का इंतजार अभी भी बरकरार है।
एशिया कप में चला था बल्ला
स्मृति मंधाना का एशिया कप में जमकर बल्ला चला था। उनका पांच मैचों में से तीन में शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 60 रन की पारी खेली थीं, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन की नाबाद पारी खेली थीं। इसके अलावा मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थीं। हालांकि, वे अपने अर्धशतक से चूक गई थीं। वहीं, उन्होंने यूएई के खिलाफ सिर्फ 13 रन बनाए थे, जबकि नेपाल के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited