Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना इस टीम से खेलती आएंगी नजर, जानिए कैसा है उनका रिकॉर्ड

Smriti Mandhana joins New Team in WBBL 2024: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना जल्द ही नई टीम की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी। मंधाना महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद नई टीम से जुड़ेंगी। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड हैं।

Smriti Mandhana, Smriti Mandhana News Team, Smriti Mandhana Records, Smriti Mandhana Updates, Smriti Mandhana in WBBL, Smriti Mandhana News Team Adelaide Strikers, Adelaide Strikers, Adelaide Strikers Squads, Smriti Mandhana joins Adelaide Strikers, Smriti Mandhana joins WBBL, Womens Big Bash League 2024, Womens Big Bash League 2024 Updates, Cricket News Hindi, Cricket News In Hindi,  Sports News in Hindi,

स्मृति मंधाना। (फोटो- Smriti Mandhana Twitter)

Smriti Mandhana joins New Team in WBBL 2024: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी सत्र में मौजूदा चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलेगी। यह भारतीय सलामी बल्लेबाज इससे पहले डब्ल्यूबीबीएल की तीन टीमों ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल चुकी हैं। वह लीग के सत्र से पहले विदेशी खिलाड़ियों से अनुबंध करने के नियम के तहत रविवार को होने वाले ड्राफ्ट से पहले स्ट्राइकर्स में शामिल हो गईं।

मंधाना हालांकि लीग के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएगी क्योंकि भारत को अक्टूबर के अंत में तीन वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। डब्ल्यूबीबीएल 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। भारत को एक दिसंबर को होने वाले डब्ल्यूबीबीएल फाइनल के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलने हैं। स्ट्राइकर्स की कप्तान ताहलिया मैकग्रा ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा,‘हम पिछले कुछ वर्षों से उसे टीम से जोड़ने का प्रयास कर रहे थे। उसकी बल्लेबाजी अविश्वसनीय है। वह शानदार बल्लेबाज है और थोड़े समय में ही मैच का पासा पलटने की क्षमता रखती है।’

ऐसा है मंधाना का करियर

2013 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाली स्मृति मंधाना अभी तक 233 मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने कुल 7707 रन बनाए हैं। मधाना ने सबसे ज्यादा रन वनडे में बनाए हैं। उन्होंने 85 वनडे मैचों में कुल 3585 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा मंधाना ने 7 टेस्ट मुकाबले में 629 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, उन्होंने 141 टी20 मुकाबले में 3493 रन बनाए हैं। उन्हेंने 26 अर्धशतकीय पारी खेली है।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited