महिला टी20 विश्व कपः Smriti Mandhana ने फिर खेली धुआंधार पारी, चौके-छक्कों की बौछार
Smriti Mandhana, ICC Women's T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के मुकाबले में भारत और आयरलैंड के बीच सोमवार को टक्कर हुई। इस मुकाबले में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने धमाकेदार पारी खेलकर भारत का स्कोर 6 विकेट पर 155 रन तक पहुंचा दिया। भारत के लिए ये मैच बहुत अहम है।
स्मृति मंधाना (BCCI)
मुख्य बातें
- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023
- आयरलैंड के खिलाफ भी गरजा स्मृति मंधाना का बल्ला
- जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
IND Women vs IRE Women, WT20 World Cup 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के मुकाबले में सोमवार को भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार दूसरे मैच में जमकर गरजा। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और स्मृति ने ना सिर्फ शानदार पारी खेली बल्कि पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की।
भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच इस टी20 विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करने पिच पर उतरी। आते ही दोनों ओपनर्स ने आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया। शेफाली वर्मा तो 29 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 62 रनों की अहम साझेदारी को अंजाम जरूर दिया।
इसके बाद भी स्मृति थमी नहीं और उनका रुख और आक्रामक हो गया। मंधाना ने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो लगातार दूसरे मैच में उनका पचासा है। इसके बाद उन्होंने लगातार चौके-छक्कों की बौछार जारी रखते हुए अपना स्कोर 87 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन शतक की ओर तेजी से बढ़ रही मंधाना 19वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रेंडेरगास्ट की गेंद पर कैच आउट हो गईं।
स्मृति मंधाना ने 155.35 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 13 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 रनों का योगदान दिया जिसके दम पर भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited