IND W vs SA W: होम ग्राउंड पर पहला शतक जड़ने वाली मंधाना जीत के बाद क्या बोलीं

IND W vs SA W: स्मृति मंधाना की शानदार सेंचुरी के कारण भारतीय टीम ने 3 मैच की सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। चिन्नास्वामी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को 143 रन से पटखनी दी।

स्मृति मंधाना (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया
  • मंधाना ने खेली सेंचुरी पारी
  • 3 मैच की वनडे सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

IND W vs SA W: भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना कई मौके गंवाने के बाद रविवार को यहां घरेलू मैदान पर अपना पहला वनडे शतक बनाकर राहत महसूस कर रही हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाकी मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगी। मंधाना के 117 रन की बदौलत भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर 143 रन की एकतरफा जीत हासिल की।

भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना के 117, दीप्ति शर्मा के 37 और पूजा वस्त्राकर के 31 रन की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 37.4 ओवर में केवल 123 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंदबाजी में भारत की ओर से डेब्यू करने वाली आशा शोभना ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए।

मैच के बाद मंधाना ने कहा, ‘‘मैं पिछले चार पांच वर्षों से खुद पर काफी नाराज थी। मैं घरेलू मैदान पर जब भी वनडे में खेली, बस 70-80 रन ही बना पाती थी। ’’उन्होंने कहा, ‘‘आज यह आसान विकेट नहीं था। इसलिये घरेलू मैदान पर शतक जड़कर खुश हूं। उम्मीद करती हूं कि ऐसा होता रहे। ’’

End of Article
Follow Us:
End Of Feed