INDW vs PAKW: जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की इंजरी पर स्मृति मंधाना ने दिया अपडेट

INDW vs PAKW: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर रिटायर्ड हर्ट हो गईं थी। वह 24 गेंद में 29 रन बनाकर मैदान से बाहर चली गई थीं। अब स्मृति मंधाना ने उनकी इंजरी पर अपडेट शेयर किया।

हरमनप्रीत कौर (साभार-T20 World Cup)

INDW vs PAKW: भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में सिर्फ 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के अति रक्षात्मक बल्लेबाजी दृष्टिकोण का बचाव किया। भारत ने सात गेंद रहते चार विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल किया लेकिन इससे महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की टीम की संभावनाओं को नुकसान हो सकता था।
शेफाली वर्मा ने 32 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 29 रन बनाकर आखिरकार भारत को जीत दिलाई। मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘‘बल्लेबाजी में बेहतर शुरुआत अच्छी होती लेकिन हम जीत का जश्न मनायेंगे। ’’मंधाना ने स्वीकार किया कि उन्होंने ‘‘नेट रन रेट के बारे में सोचा था।’’
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत का नेट रन रेट -2.90 था और जीत के बाद यह मामूली रूप से सुधरकर -1.217 हो गया है जो पाकिस्तान के -0.555 से कम है। मंधाना ने कहा, ‘‘मैं और शेफाली गेंद को सही समय पर नहीं खेल पाए। हम बहुत ज्यादा विकेट नहीं गंवाना चाहते थे। हम थोड़े गणनात्मक थे। हालांकि नेट रन रेट हमारे दिमाग में था। ’’
End Of Feed