Womens T20 world Cup: बीमार होने के कारण पूजा टीम से हटीं, अब इस खिलाड़ी को मिला मौका

IND vs AUS 1st semifinals: महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के शुरू होने से पहले भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर बीमार होने के कारण टीम से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह टीम में अब इस खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

स्नेह राणा। (फोटो - बीसीसीआई विमेन)

INDW vs AUSW 2023 1st semifinals: महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के शुरू होने से चंद घंटे पहले भारतीय महिला टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय तेज गेंद पूजा वस्त्राकर बीमार होने के कारण टीम से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह टीम में धाकड़ गेंदबाज स्नेह राणा को शामिल किया है। बीसीसीआई ने पूजा वस्त्राकर के बीमार होने की पुष्टि कर दी है।

पूजा के उपरी श्वसन में सक्रंमण बताया गया है। बता दें कि पहले खबर आ रही थी कि भारतीय टीम की दो स्टार खिलाड़ी बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगी। इसमें भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और गेंदबाज पूजा वस्त्राकर का नाम शामिल था।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed