शोएब मलिक को चीयर करने पहुंची सना हो गई ट्रोल- लगे सानिया-सानिया के नारे, वायरल हुआ वीडियो

Sana Javed Video: पीएसएल के एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ फैंस सना जावेद को सानिया मिर्जा के नाम से ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में सना को गुस्से में देखा जा सकता है।

सना जावेद (साभार-Screengrab)

पाकिस्तान सुपर लीग शुरू हो चुका है। 17 फरवरी से 24 मार्च के बीच चलने वाले इस टी20 लीग में पाकिस्तान सहित दुनिया के जाने-पहचाने नाम खेल रहे हैं। इस लोकप्रिय टी20 लीग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक भी खेल रहे हैं। मलिक पीएसएल के पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस दौरान उन्हें सपोर्ट करने उनकी नई नवेली दुल्हन सना जावेद पहुंची थी, लेकिन स्टेडियम में वह उस वक्त फैंस के निशाने पर आ गईं जब उन्हें अनचाहे स्लोगन का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

सना के सामने लगे सानिया मिर्जा के नारे

संबंधित खबरें

शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जब स्टेज से उतरकर जा रही थी, तभी स्टेडियम में बैठे कुछ लोगों द्वारा उन्हें सानिया-सानिया के नारे सुनने पड़े। ये सुनकर सना थोड़ी असहज दिखी। वीडियो में दावा किया गया है कि यह पीएसएल मैच का वीडियो है जिसमें मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed