पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने उड़ाया भारतीय स्पीडस्टार का मजाक, बोले-ऐसे गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में भरे पड़े हैं

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने भारत के स्पीडस्टार का मजाक उड़ाया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उनकी रफ्तार पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। आपको बता दें कि उमरान मलिक ने अपने रफ्तार से बेहद कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सुनील गावस्कर भी उनके फैन हैं।

sohail khan on umran malik

सोहेल खान, पाकिस्तानी पेसर

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक ने बेहद कम समय में अपनी रफ्तार से एक अलग पहचान बनाई है। यही कारण है कि सुनील गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज भी उमरान के फैन बन गए हैं। टी20 क्रिकेट की बात करें तो उमरान भारत की तरफ से सबसे तेज गेंदबाज भी हैं। इतना ही नहीं वह लगातार 150 Kph की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं।

पिछले साल जून में डेब्यू करने वाले उमरान ने कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 24 विकेट हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सोहेल खान ने उमरान मलिक के ऊपर ऐसी टिप्पणी की है जो भारतीय फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।

पाकिस्तान में भरे पड़े हैं उमरान जैसे गेंदबाज पाकिस्तान के पेसर सोहेल खान ने उमरान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान में उमरान जैसे गेंदबाज भरे पड़े हैं। उन्होंने एक पोडकास्ट में बात करते हुए कहा 'उमरान एक अच्छे गेंदबाज हैं। मैंने एक-दो मैच देखे हैं वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन जब आप 150-155 kph स्पीड की बात करते हैं तो पाकिस्तान में इसके तरह गेंदबाज भरे पड़े हैं। सोहेल ने शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों का नाम गिनवाया और कहा कि लाहौर कलंदर के ट्रायल में उमरान जैसे गेंदबाज भरे पड़े हैं।

सोहेल खान ने पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाया है, बल्कि उन्होंने हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने विराट के साथ 2015 वर्ल्ड कप की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उनकी और विराट की नोंकझोंक हो गई थी। जहां तक भारतीय खिलाड़ियों की बात है पाकिस्तान के खिलाड़ी आए दिन उन पर अपनी टिप्पणी देते रहते हैं। सोहेल खान भी इसी ट्रेंड का फॉलो करते हुए ऐसा कर रह हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited