दर्शक के सवाल पर सौरभ तिवारी ने खोया आपा, मारने के लिए बल्ला लेकर दौड़े पीछे [VIDEO]

झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे बल्लेबाज सौरभ तिवारी एक मैच के दौरान दर्शक के सवाल पर भड़क गए और आपा खोते हुए बल्ले लेकर उसे मारने भागे।

Sourabh-Tiwari

सौरभ तिवारी( साभार MI)

रांची: करियर की शुरुआती में एमएस धोनी की फोटो कॉपी माने जाने वाले झारखंड के बांए हाथ के बल्लेबाज सौरभ तिवारी के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियन्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला तो वो रणजी ट्रॉफी में जोर आजमाइश कर रहे हैं।

दर्शक को मारने की कोशिश का वीडियो वायरल उन्हें टीमों और आलोचकों का जहां जवाब अपने बल्ले से देना था वहां वो प्रशंसकों के पीछे बल्ले लेकर भागते नजर आ रहे हैं। जी हां, ये सही बात है और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां वो दर्शक को पहले तो सही सलामत घर पहुंचने की बात कह रहे हैं। इसके बाद उसे मारने के लिए बल्ले लेकर भाग रहे हैं।

दर्शक को दी दादागिरी उतार देने की धमकीआईए हम आपको पूरा वाकया बताते हैं। रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेल रहे सौरभ तिवारी मैदान के बाहर खड़े थे। ऐसे में मैदान में मौजूद दर्शक ने उनसे पूछा कि सौरभ भैया इसके बाद बैटिंग करने जाएंगे आप? जब जवाब नहीं मिला तो प्रशंसक ने दोबारा वही सवाल किया। लेकिन जवाब फिर नहीं मिला तो दर्शक ने कहा अबे सौरभ इसके बाद उतरेगा? ऐसे में सौरभ मे गुस्से में कहा, जाना है कि नहीं घर यहां से? मैच देखने आया है मैच देख, दादागिरी यहीं उतार देंगे।'

आपा खो बैठे सौरभ तिवारीजब दर्शक ने सौरभ से संयम बरतने को आराम से.. आराम से... कहा सौरभ ने गाली देते हुए कहा कि तुम आराम से रहो। इसके बाद दर्शक भी भड़क गया और उसी भाषा में सौरभ को जवाब देते हुए कहा, खेलने आता नहीं है। इसके बाद क्या था सौरभ ने आपा खो बैठे और बल्ले लेकर उस दर्शक को मारने भागे।

इंजमाम ने दर्शक को आलू कहने पर मारा था इसके बाद क्या हुआ यह वीडियो में तो नहीं दिखा। लेकिन इसने पाकिस्तान पूर्व कप्तान इंजमाम उल की याद दिला दी जब कनाडा में सहारा कप के दौरान एक प्रशंसक ने उन्हें आलू कहकर संबोधित किया था और वो स्टैंड्स में उसे मारने के लिए पहुंचे। इस घटना के बाद आईसीसी और पीसीबी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी और उनके खेलने पर प्रतिबंध लगा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited