World Cup 2023: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की नंबर 4 की समस्या का समाधान, कहा-ये है सबसे उपयुक्त नाम
सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में आगामी वनडे विश्व कप में बांए हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका देने की वकालत की है। जानिए युवा खिलाड़ियों के बारे में विश्व कप के मद्देनजर पूर्व कप्तान ने क्या कहा?
तिलक वर्मा(साभार BCCI)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम चार साल में वनडे टीम में नंबर चार की समस्या का समाधान नहीं ढूंढ सकी है। श्रेयस अय्यर पिछले साल इस नंबर पर अपनी जगह पक्की करते दिख रहे थे लेकिन उनकी चोट ने फिर से परेशानी खड़ी कर दी। उनका विश्व कप से पहले फिट होना संदिग्ध नजर आ रहा है। सूर्यकुमार यादव लगातार मौके दिए जाने के बाद भी टी20 वाला करिश्मा वनडे में दोहरा पाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने एक युवा खिलाड़ी को इस बल्लेबाजी क्रम के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी करार दिया है।
तिलक वर्मा को देना चाहिए नंबर चार पर मौका
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को गांगुली ने विश्व कप के लिहाज से सबसे उपयुक्त खिलाड़ी बताया है। कहा कि अगर आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत को चौथे नंबर पर बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को उतारना चाहिये। गांगुली ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,किसने कहा है कि हमारे पास चौथे नंबर के लिये विकल्प नहीं है। हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं। मेरी सोच अलग है , मैं अलग ढंग से देखता हूं। यह बेहतरीन टीम है। तिलक वर्मा भी एक विकल्प है चूंकि वह खब्बू बल्लेबाज है।'
तिलक बेहतरीन खिलाड़ी, अनुभन नहीं रखता है मायने
गांगुली ने कहा,'तिलक बेहतरीन युवा क्रिकेटर है। उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता। मैं यशस्वी जायसवाल को भी शीर्षक्रम में देखना चाहता हूं। उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ खेलता है। यह बेहतरीन टीम है।' उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण होना चाहिये। भारतीय टीम को 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान ने कहा, टीम में अनुभवी और जायसवाल, वर्मा, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी होने चाहिये। वे मैदान पर जाकर बेखौफ खेल सकते हैं। राहुल (द्रविड़), रोहित और चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प हैं। उन्हें बस तलाशकर सर्वश्रेष्ठ एकादश चुननी है।'
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited