World Cup 2023: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की नंबर 4 की समस्या का समाधान, कहा-ये है सबसे उपयुक्त नाम

सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में आगामी वनडे विश्व कप में बांए हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका देने की वकालत की है। जानिए युवा खिलाड़ियों के बारे में विश्व कप के मद्देनजर पूर्व कप्तान ने क्या कहा?

तिलक वर्मा(साभार BCCI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम चार साल में वनडे टीम में नंबर चार की समस्या का समाधान नहीं ढूंढ सकी है। श्रेयस अय्यर पिछले साल इस नंबर पर अपनी जगह पक्की करते दिख रहे थे लेकिन उनकी चोट ने फिर से परेशानी खड़ी कर दी। उनका विश्व कप से पहले फिट होना संदिग्ध नजर आ रहा है। सूर्यकुमार यादव लगातार मौके दिए जाने के बाद भी टी20 वाला करिश्मा वनडे में दोहरा पाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने एक युवा खिलाड़ी को इस बल्लेबाजी क्रम के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी करार दिया है।

संबंधित खबरें

तिलक वर्मा को देना चाहिए नंबर चार पर मौका

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को गांगुली ने विश्व कप के लिहाज से सबसे उपयुक्त खिलाड़ी बताया है। कहा कि अगर आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत को चौथे नंबर पर बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को उतारना चाहिये। गांगुली ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,किसने कहा है कि हमारे पास चौथे नंबर के लिये विकल्प नहीं है। हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं। मेरी सोच अलग है , मैं अलग ढंग से देखता हूं। यह बेहतरीन टीम है। तिलक वर्मा भी एक विकल्प है चूंकि वह खब्बू बल्लेबाज है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed