Sourav Ganguly : पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष का मोबाइल फोन चोरी, सता रहा इस बात का डर
Sourav Ganguly: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका लाखों रुपए का फोन घर से चोरी हो गया है जिसके बाद वेे काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है।
सौरव गांगुली (फोटो- Sourav Ganguly instagram)
Sourav Ganguly: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली का फोन चोरी हो गया है। पूर्व बीसीसीआई प्रमुख ने अपने फोन में डेटा की सुरक्षा में मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है। उन्होंने ठाकुरपुकुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उनका फोन आखिरी बार शनिवार सुबह 11.30 बजे के आसपास ट्रेस किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस उन कुछ श्रमिकों से पूछताछ कर सकती है जो वर्तमान में बेहाला चौरास्ता स्थित घर की पेंटिंग कर रहे हैं।
लाइवमिंट के मुताबिक, गांगुली 1.6 लाख रुपये का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते थे। फोन चोरी होने के बाद गांगुली को फोन की कीमत नहीं बल्कि फोन के अंदर मौजूद महत्वपूर्ण जानकारी परेशान करती है। गांगुली का कई महत्वपूर्ण डेटा उस फोन में था और कई कांटेक्ट भी थे जिसका फायदा कोई और उठा सकता है।
मैं फोन खोने से काफी चिंतित हूं- सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने एचटी बांग्ला से कहा है कि “मुझे लगता है कि मेरा फोन घर से चोरी हो गया है। मैंने आखिरी बार फोन 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे के आसपास देखा था। मैंने फोन ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। मैं अपने फ़ोन के खो जाने से बहुत चिंतित हूँ। क्योंकि फ़ोन में कई संपर्क नंबर होते हैं और व्यक्तिगत जानकारी और खातों तक पहुंच होती है। मैं आपसे फोन का पता लगाने या उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।''
जांच में जुटी कोलकाता पुलिस
गांगुली ने यह भी कहा कि उनके फोन में संवेदनशील निजी डेटा है जो लीक होने पर उनके लिए बड़ी समस्या पैदा हो सकती है। कोलकाता पुलिस फिलहाल सक्रिय रूप से फोन वापस पाने और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उसका डेटा सुरक्षित रहे। फिलहाल चोर का पता नहीं चल पाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited