Asia Cup 2023: भारत या पाकिस्तान कौन जितेगा एशिया कप, सौरव गांगुली ने बताया फेवरेट

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने एशिया कप के लिए अपनी फेवरेट टीम बताई है। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है, जहां भारत और पाकिस्तान की टीम 2 सितंबर को आमने-सामने भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान और सौरव गांगुली (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान में
  • 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला
  • सौरव गांगुली ने बताई फेवरेट टीम

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है, जिसके 4 मैच पाकिस्तान में तो बाकी श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान में से अपनी फेवरेट टीम चुनी है।

संबंधित खबरें

गांगुली ने बताई अपनी फेवरेट टीम

संबंधित खबरें

सौरव गांगुली ने कहा कि कोई भी टीम उनकी फेवरेट नहीं है, क्योंकि दोनों ही टीम बहुत अच्छी है, जो उस दिन अच्छा खेलेगी वो जीतेगी। इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर भी अपनी राय दी। गांगुली ने कहा कि वह जैसे-जैसे खेलते जाएंगे उनकी फिटनेस बेहतर होती जाएगी। उन्होंने एशिया कप स्क्वॉड पर टीम मैनेजमेंट की तारीफ की और कहा कि अक्षर पटेल को चुनना अच्छा है क्योंकि वह बैटिंग भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed