TATA IPL 2023: सौरव गांगुली ने कहा- कम्प्यूटर गेम की तरह मैदान पर खेलता है यह भारतीय खिलाड़ी
TATA IPL 2023, Sourav Ganguly vs SuryaKumar yadav: इंडियन प्रीमियर लीग के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हराया। इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। उनके बल्लेबाजी की बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली मुरीद हो गए और दुनियाभर के बल्लेबाजों से उनकी तुलना कर डाली।
सौरव गांगुली और सूर्यकुमार यादव। (फोटो- सौरव गांगुली के Instagram और IPL/BCCI)
TATA IPL 2023, Sourav Ganguly vs SuryaKumar yadav: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर चैम्पियन वाला खेल दिखाया। आईपीएल के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हराया और इसी जीत के साथ उसने हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। इस मुकाबले में मुंबई के स्टार बल्लेबाज और मैदान पर 360 डिग्री शॉट खेलने के एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 237.14 की स्ट्राइक रेट से महज 35 गेंदों पर 7 चौके और 6 लंबे-लंबे छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 83 रन बनाए और मुंबई को जीत के करीब पहुंचाए। बेंगलोर के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जमकर तारीफ की और सूर्यकुमार की तुलना दुनियाभर के बल्लेबाजों से कर डाली।संबंधित खबरें
सूर्या टी20 के हैं बेस्ट खिलाड़ी
बेंगलोर के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जमकर तारीफ की। उन्होंने सूर्यकुमार को लेकर कहा कि वे दुनिया के टी20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। आगे उन्होंने कहा कि वे जब मैदान पर बल्लेबाजी करते रहते हैं तो ऐसा लगता है कि वह कंप्यूटर पर बललेबाजी करते हैं। इसके अलावा मुंबई के खिलाफ हार झेलनी के बाद भी बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी भी उनके बल्लेबाजी की मुरीद हो गए। उन्होंने ने भी सूर्या की तारीफ में कहा कि सूर्यकुमार जैसा बल्लेबाज लिसके पास है वो हमेशा खुश रहेगा। संबंधित खबरें
मौजूदा सीजन में चौथा अर्धशतक है सूर्या का
आईपीएल के 16वें सीजन में सूर्यकुमार का बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उनका बल्ला भी उसी तरह से चलने लगा। बेंगलोर के खिलाफ सूर्या ने 83 रन की पारी खेली। यह उनको मौजूदा सीजन का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है और यह मौजूदा सीजन में उनका चौथा अर्धशतक है। इससे पहले वे पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 66 रन की पारी खेली थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर पर 55 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ होम ग्राउंड पर 57 रन की शानदार पारी खेली थी।संबंधित खबरें
टी20 रैकिंग में टॉप पर हैं सूर्या
32 साल के सूर्यकुमार यादव टी20 के दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। वे टी20 रैंकिंग में 906 अंक के साथ बल्लेबाजी टेबल में टॉप पर है। वे वर्तमान के टॉप-10 बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में 900 अंक हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोइम्मद रिजवान 811 अंक के साथ दूसरे नंबर पर, जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम 756 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। टॉप-10 में उनके अलावा और कोई भारतीय नहीं है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited