WTC Final में धमाकेदार पारी खेलने वाले रहाणे को अचानक मिली जिम्मदारी से गांगुली हैरान, जानिए क्या है पूरा मामला

Sourav Ganguly, Ajinkya Rahane vice captain: टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरान अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली नै हैरानी जताई है। उन्होंने चयन प्रक्रिया में निरंतरता और स्थिरता लाने की मांग की।

अजिंक्य रहाणे और सौरव गांगुली। (फोटो- Instagram)

Sourav Ganguly, Ajinkya Rahane vice captain: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अजिंक्य रहाणे को टेस्ट में उप कप्तानी की जिम्मेदारी देना काफी हैरानी भरा लग रहा है, क्योंकि वह करीब 18 महीने तक टीम से बाहर थे और पूर्व भारतीय कप्तान ने चयन प्रक्रिया में निरंतरता और स्थिरता लाने की मांग की। डेढ़ साल पहले तक 35 वर्षीय रहाणे टीम में शामिल होने की दौड़ से बाहर थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के शुरु में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में वह 89 और 46 रन की पारियां खेलकर भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
वापसी करने के महज एक टेस्ट बाद ही अंतरिम प्रमुख शिव सुंदर दास की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने रहाणे को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए फिर से उप कप्तान नियुक्त कर दिया। तो क्या इस भूमिका के लिए किसी अन्य खिलाड़ी जैसे शुभमन गिल को तैयार करना आदर्श नहीं होता तो इस पर गांगुली ने लंदन से पीटीआई से कहा, ‘हां, मुझे भी ऐसा ही लगता है। ’ हालांकि उन्होंने रहाणे को उप कप्तान बनाने के फैसले को पीछे की ओर लिया हुआ कदम करार नहीं किया लेकिन उन्होंने इसे व्यावहारिक फैसला भी नहीं बताया।
संबंधित खबरें
End Of Feed