Sourav Ganguly on Rohit Sharma : बारबाडोस के समुद्र में कूद जाएंगे रोहित अगर एक और फाइनल हारे, गांगुली ने मैच से पहले ये क्या बोल दिया

Sourav Ganguly Remark on Rohit Sharma, IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इस मुकाबले से पहले सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (साभार-T20 World CUP)

Sourav Ganguly Remark on Rohit Sharma, IND vs SA Final:: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला शनिवार को बारबडोस में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे होगा। इस मुकाबले पर पूरे देश की निगाह लगी है। टीम इंडिया जहां 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही है तो साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

भारत-साउथ फाइनल पर गांगुली का बयान

भारत-साउथ अफ्रीका के फाइनल मुकाबले को लेकर जब सौरव गांगुली से सवाल किया गया तो उन्होंने रोहित को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांगुली ने कहा कि रोहित 7 महीने के भीतर दूसरा फाइनल खेल रहे हैं और इस बार वह नहीं हार सकते। अगर इस बार भी वह हार गए तो शायद बारबडोस से समुद्र में कूद जाएंगे। आपको बता दें कि एक साल में तीन आईसीसी फाइनल खेलने वाले इकलौते कप्तान हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ है ऐसा

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दोनों टीम एक भी मैच गंवाए फाइनल खेल रही है। आज कोई भी टीम जीते इतिहास बनना तय है। टीम इंडिया ने अब तक 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं तो साउथ अफ्रीका की टीम 7 में 7 मुकाबला जीत कर यहां पहुंची है।
End Of Feed