श्रेयस अय्यर और इशान किशन के निर्णय से अचंभित हैं सौरव गांगुली

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर और इशान किशन के रणजी ट्ऱॉफी में नहीं खेलने के फैसले पर आश्चर्य चकित हैं। जानिए इस बारे में उन्होंने क्या कहा?

सौरव गांगुली(साभार BCCI)

कोलकाता: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को श्रेयस अय्यर और इशान किशन के रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने के निर्णय पर आश्चर्य हुआ है। दोनों खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई ने दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को सालाना अनुबंध नहीं दिया गया है।

रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलना पड़ा इशान-अय्यर को भारी

श्रेयस अय्यर और इशान किशन दोनों ने राष्ट्रीय टीम से दूर रहते हुए घरेलू टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया था। इशान किशन मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस स्वदेश लौट आए थे। उसके बाद से उन्होंने झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में शिरकत नहीं की। वहीं एनसीए द्वारा फिटनेस सर्टीफिकेट दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने फिटनेस का हवाला देते हुए मुंबई के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलने से इनकार कर दिया था। दोनों के रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाने के मुद्दे ने तूल पकड़ा और अंत में बीसीसीआई को कड़ा निर्णय लेना पड़ा।

End Of Feed