श्रेयस अय्यर और इशान किशन के निर्णय से अचंभित हैं सौरव गांगुली
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर और इशान किशन के रणजी ट्ऱॉफी में नहीं खेलने के फैसले पर आश्चर्य चकित हैं। जानिए इस बारे में उन्होंने क्या कहा?
सौरव गांगुली(साभार BCCI)
कोलकाता: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को श्रेयस अय्यर और इशान किशन के रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने के निर्णय पर आश्चर्य हुआ है। दोनों खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई ने दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को सालाना अनुबंध नहीं दिया गया है।
रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलना पड़ा इशान-अय्यर को भारी
श्रेयस अय्यर और इशान किशन दोनों ने राष्ट्रीय टीम से दूर रहते हुए घरेलू टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया था। इशान किशन मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस स्वदेश लौट आए थे। उसके बाद से उन्होंने झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में शिरकत नहीं की। वहीं एनसीए द्वारा फिटनेस सर्टीफिकेट दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने फिटनेस का हवाला देते हुए मुंबई के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलने से इनकार कर दिया था। दोनों के रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाने के मुद्दे ने तूल पकड़ा और अंत में बीसीसीआई को कड़ा निर्णय लेना पड़ा।
सभी खिलाड़ियों को खेलना चाहिए रणजी ट्रॉफी मैच
ऐसे में अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया कप्तान सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रणजी ट्रॉफी एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और अगर बीसीसीआई चाहता है तो सभी खिलाड़ियों को इसमें शिरकत करनी चाहिए। गांगुली ने कहा, बीसीसीआई चाहता है कि सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलें। मुझे आश्चर्य हुआ कि श्रेयस और इशान रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेले। ये एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और इसमें सभी प्लेयर्स को खेलना चाहिए। घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य करना बीसीसीआई का निर्णय है और उन्हें जो सही लगा उन्होंने किया। सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलनी चाहिए क्योंकि यही भारत में क्रिकेट का आधारभूत ढांचा है।
अय्यर-इशान के निर्णय पर हुआ आश्चर्य
गांगुली ने आगे कहा, आपसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने की अपेक्षा की जाती है। जब आप अनुबंधित क्रिकेटर हो जाते हैं तो आपसे आशा होती है कि आप प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलें। श्रेयस मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। लेकिन इशान किशन के निर्णय से मुझे ज्यादा आश्चर्य हुआ है। वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के सदस्य थे। उनके पास आईपीएल का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट था। मुझे नहीं समझ में आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। जब आप इशान किशन जैसे गिफ्टेड खिलाड़ी है तो आपको जरूर खेलना चाहिए। मुझे उनके फैसले पर आश्चर्य हुआ है जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited