एशियन गेम्स के लिए चुने गए इस युवा बल्लेबाज को वनडे वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जम कर तारीफ की है। जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। गांगुली ने कहा कि आने वाले वर्ल्ड कप मैच में वह टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, गांगुली की यह दलील तर्कसंगत नहीं है।

sourav ganguly

सौरव गांगुली (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • जायसवाल को मिला गांगुली का साथ
  • वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं गांगुली
  • यशस्वी ने टेस्ट में धमाकेदार डेब्यू किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की है। पहले टेस्ट की मुश्किल पिच पर इस युवा बल्लेबाज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसको देखते हुए बेहद कम दिनों में इस खिलाड़ी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अब टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक और पूर्व बीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने यशस्वी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली चाहते हैं कि यशस्वी वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हो।

यशस्वी हो वर्ल्ड कप का हिस्सा

सौरव गांगुली ने कहा 'मैं जायसवाल को आने वाले वर्ल्ड कप में देखना चाहूंगा। गांगुली को लगता है कि इस युवा बल्लेबाज में वो टेंपरामेंट और स्किल्स है जो उसे करियर में दूर तक ले जा सकती है। मैंने उसे आईपीएल में नजदीक से देखा था, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट अलग है और उसने दिखाया कि वह यहां भी सफल है। मुझे लगता है कि उनमें भारतीय क्रिकेट की लंबे वक्त तक सेवा करने का हुनर है।

लेफ्ट-राइट का हो कॉम्बिनेशन

उन्होंने यशस्वी जायसवाल को शामिल करने को लेकर कहा कि टीम के लिए लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन हमेशा के लिए फायदेमंद रहता है। यह सामने वाली टीम पर एक अलग तरह का दबाव बनाती है जो कभी-कभी बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है।

एशियन गेम्स में है यशस्वी का नाम

सौरव गांगुली ने यशस्वी जायसवाल को लेकर जो कहा है वह ठीक तो है, लेकिन तर्कसंगत नहीं लगता है, क्योंकि एशियन गेम्स खेलने वाली टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए कंसिडर नहीं किया जाएगा। रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई में एशियन गेम्स में जाने वाली भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल नाम है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में स्क्वॉड जारी करने की टाइमलाइन 5 सितंबर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited