एशियन गेम्स के लिए चुने गए इस युवा बल्लेबाज को वनडे वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जम कर तारीफ की है। जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। गांगुली ने कहा कि आने वाले वर्ल्ड कप मैच में वह टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, गांगुली की यह दलील तर्कसंगत नहीं है।

सौरव गांगुली (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • जायसवाल को मिला गांगुली का साथ
  • वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं गांगुली
  • यशस्वी ने टेस्ट में धमाकेदार डेब्यू किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की है। पहले टेस्ट की मुश्किल पिच पर इस युवा बल्लेबाज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसको देखते हुए बेहद कम दिनों में इस खिलाड़ी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अब टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक और पूर्व बीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने यशस्वी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली चाहते हैं कि यशस्वी वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हो।

संबंधित खबरें

यशस्वी हो वर्ल्ड कप का हिस्सा

संबंधित खबरें

सौरव गांगुली ने कहा 'मैं जायसवाल को आने वाले वर्ल्ड कप में देखना चाहूंगा। गांगुली को लगता है कि इस युवा बल्लेबाज में वो टेंपरामेंट और स्किल्स है जो उसे करियर में दूर तक ले जा सकती है। मैंने उसे आईपीएल में नजदीक से देखा था, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट अलग है और उसने दिखाया कि वह यहां भी सफल है। मुझे लगता है कि उनमें भारतीय क्रिकेट की लंबे वक्त तक सेवा करने का हुनर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed