T20 WC 2024: 'मैं चाहता हूं कि..' टी20 वर्ल्ड कप से पहले गांगुली ने कोहली से की खास डिमांड

Sourav Ganguly on Virat Kohli: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना ​​है कि अगर विराट कोहली टी20 विश्व कप में भी उसी तरह की स्वतंत्रता के साथ खेलते हैं, जैसा उन्होंने इस साल आईपीएल में किया, तो यह भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा और उन्होंने सलाह दी कि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए।

Virat kohli t20 worlc cup

विराट कोहली (फोटो- AP)

Sourav Ganguly on Virat Kohli: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चेज मास्टर विराट कोहली पूरी तरह से तैयार हैं। वे विश्वकप के लिए अमेरिका भी पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट में कोहली भारतीय बल्लेबाजी यूनिट को लीड करने वाले हैं हालांकि वे किस पोजिशन पर बैटिंग करेंगे इसे लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कोहली से रोहित के साथ ओपनिंग करने की मांग की है।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि अगर विराट कोहली टी20 विश्व कप में भी उसी तरह की स्वतंत्रता के साथ खेलते हैं, जैसा उन्होंने इस साल आईपीएल में किया, तो यह भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा और उन्होंने सलाह दी कि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। कोहली आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उन्होंने अपने आलोचकों को चुप कराने के लिए बीच के ओवरों में आक्रामक खेल दिखाया। विराट कोहली सबसे छोटे प्रारूप में अविश्वसनीय फॉर्म में हैं। ऐसे में उनका पारी की शुरुआत करना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।

रोहित कोहली को करनी चाहिए ओपनिंग

BCCI के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि अगर टीम इंडिया को T20 WC में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो कोहली को शीर्ष क्रम में खुलकर बल्लेबाज़ी करनी होगी।गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज़ से कहा, "मैं विराट और रोहित के साथ ओपनिंग करूंगा। मैं चाहता हूं कि विराट उसी तरह बल्लेबाजी करें, जैसा उन्होंने आईपीएल के दूसरे हाफ में आरसीबी के लिए किया था। उन्हें पूरी आजादी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। कहने की जरूरत नहीं है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विराट को भी आईपीएल की तरह ही खुलकर बल्लेबाजी करनी होगी। इसलिए मेरी पसंद शीर्ष क्रम में विराट और रोहित होंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited