सौरव गांगुली को आईपीएल चेयरमैन बनने का मिला था प्रस्‍ताव, लेकिन फिर कहानी में आया ट्विस्‍ट

Sourav Ganguly BCCI President tenure: बीसीसीआई अध्‍यक्ष के रूप में सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्‍म होने को आया है। पूर्व विश्‍व कप विजेता सदस्‍य रोजर बिन्‍नी का शीर्ष पद के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। जानकारी मिली है कि पूर्व कप्‍तान गांगुली को आईपीएल के चेयरमैन पद का प्रस्‍ताव दिया गया था।

सौरव गांगुली

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई अध्‍यक्ष के रूप में सौरव गांगुली का कार्यकाल समाप्‍त होने को है
  • गांगुली की जगह रोजर बिन्‍नी बोर्ड के नए अध्‍यक्ष बन सकते हैं
  • जय शाह बीसीसीआई सचिव पद पर बरकरार रह सकते हैं

नई दिल्‍ली: पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद पर बरकरार रहना चाहते थे, लेकिन बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने बोर्ड अध्‍यक्ष को दूसरा कार्यकाल देने के कोई मायने नहीं है। गांगुली सोमवार को आंतरिक बीसीसीआई बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई में थे, जो कि 18 अक्‍टूबर को होने वाले चुनावों से पहले हुई।

संबंधित खबरें

पीटीआई के मुताबिक सौरव गांगुली को आईपीएल चेयरमैन बनने का प्रस्‍ताव दिया गया, जो कि इस समय ब्रजेश पटेल के पास है, लेकिन पूर्व कप्‍तान ने इसे स्‍वीकार नहीं किया। गांगुली पिछले सप्‍ताह नई दिल्‍ली में थे, जहां उन्‍होंने बीसीसीआई हितधारकों से अपने भविष्‍य के बारे में बातचीत की थी।

संबंधित खबरें

बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई के हवाले से कहा, 'सौरव गांगुली को आईपीएल चेयरमैन की पेशकश की गई, लेकिन उन्‍होंने अदब से इसे स्‍वीकार करने से मना कर दिया। गांगुली का लॉजिक था कि वो बीसीसीआई में उप-समिति के अध्‍यक्ष नहीं बन सकते जबकि उसी संस्‍था की अध्‍यक्षता कर चुके हैं। उन्‍होंने बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद पर बने रहने की इच्‍छा जाहिर की।'

संबंधित खबरें
End Of Feed