बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के भाग्‍य का फैसला 11 अक्‍टूबर को होगा, शीर्ष अधिकारी आज मुंबई पहुंचेंगे

BCCI meeting to take place in Mumbai: बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित बैठक मंगलवार को मुंबई में होना है, जहां सभी प्रमुख फैसले लिए जाएंगे। इसमें यह भी तय होगा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्‍यक्ष के पद की जिम्‍मेदारी निभाना जारी रखेंगे या नहीं।

सौरव गांगुली और जय शाह

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की अहम बैठक मंगलवार को होगी
  • बीसीसीआई की बैठक में कई प्रमुख विषयों पर फैसले लिए जाएंगे
  • सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्‍यक्ष बने रहेंगे या नहीं, इस पर भी फैसला होगा

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित बैठक मंगलवार को होना है, जिसमें कई प्रमुख विषयों पर फैसले लिए जाएंगे। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी सोमवार रात तक मुंबई पहुंच जाएंगे। बोर्ड की मंगलवार को बैठक होगी, जिसमें अगले बीसीसीआई चुनाव पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

संबंधित खबरें

टाइम्‍स नाउ को सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीसीसीआई अधिकारी आज रात मुंबई में उतरेंगे जबकि बैठक कल होगी, जहां बीसीसीआईके अगले चुनावों से संबंधित महत्‍वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। ध्‍यान हो कि बैठक का एक दौर पहले ही दिल्‍ली में हो चुका है।

संबंधित खबरें

सौरव गांगुली की जगह लेने के लिए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्‍नी रेस में सबसे आगे हैं। जय शाह के बीसीसीआई सचिव पद पर बरकरार रहने की उम्‍मीद है।

संबंधित खबरें
End Of Feed