बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाग्य का फैसला 11 अक्टूबर को होगा, शीर्ष अधिकारी आज मुंबई पहुंचेंगे
BCCI meeting to take place in Mumbai: बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित बैठक मंगलवार को मुंबई में होना है, जहां सभी प्रमुख फैसले लिए जाएंगे। इसमें यह भी तय होगा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी निभाना जारी रखेंगे या नहीं।
सौरव गांगुली और जय शाह
- बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की अहम बैठक मंगलवार को होगी
- बीसीसीआई की बैठक में कई प्रमुख विषयों पर फैसले लिए जाएंगे
- सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहेंगे या नहीं, इस पर भी फैसला होगा
मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित बैठक मंगलवार को होना है, जिसमें कई प्रमुख विषयों पर फैसले लिए जाएंगे। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी सोमवार रात तक मुंबई पहुंच जाएंगे। बोर्ड की मंगलवार को बैठक होगी, जिसमें अगले बीसीसीआई चुनाव पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
टाइम्स नाउ को सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीसीसीआई अधिकारी आज रात मुंबई में उतरेंगे जबकि बैठक कल होगी, जहां बीसीसीआईके अगले चुनावों से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। ध्यान हो कि बैठक का एक दौर पहले ही दिल्ली में हो चुका है।
सौरव गांगुली की जगह लेने के लिए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्नी रेस में सबसे आगे हैं। जय शाह के बीसीसीआई सचिव पद पर बरकरार रहने की उम्मीद है।
खबर अपडेट हो रही है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited