Central Contract South Africa: हेनरिक क्लासेन को मौका नहीं, कांट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Central Contract South Africa: साउथ अफ्रीका ने अपनी सालाना कांट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम शामिल नहीं है।

Cricket South Africa announced the Proteas Men contracted squad

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

Central Contract South Africa: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को 18 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की, जिसमें स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम शामिल नहीं है, जबकि डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन को हाइब्रिड अनुबंध दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि क्लासेन के अनुबंध को लेकर चर्चा चल रही है और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे इस धाकड़ बल्लेबाज के अनुबंध पर फैसला उचित समय पर किया जाएगा।

खिलाड़ियों को जून 2025 से मई 2026 के बीच की अवधि के लिए अनुबंधित किया गया है। अनुबंध क्रिकेटरों की सूची में टेम्बा बावुमा, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिज़ाद विलियम्स, बाएं हाथ के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को पहली बार अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सीएसए ने डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन को हाइब्रिड अनुबंध दिया है। इस तरह का अनुबंध खिलाड़ियों को विशेष द्विपक्षीय श्रृंखलाओं और आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति देता है।’’ जून में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसके अलावा उसकी टीम के लिए अगला बड़ा लक्ष्य 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाला आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज की मेजबानी के अलावा जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत का भी दौरा करेगी।

South Africa Contract List: तेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स।

हाइब्रिड अनुबंध: डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited