IND vs SA: सेंचुरियन में द. अफ्रीका ने भारतीय टीम को पारी के अंतर से रौंदा, फिर टूटा सीरीज जीत का सपना

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 32 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

सेंचुरियन: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन पारी और 32 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए। मेजबान टीम ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया। मुश्किल पिच पर 185 रन की पारी खेलने वाले डीन एल्गर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें

9 भारतीय बल्लेबाज नहीं छू पाए दो अंक का आंकड़ा

संबंधित खबरें

पहली पारी में टीम इंडिया ने 245 रन का स्कोर केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम ने डीन एल्गर की 185 रन की शतकीय पारी की बदौलत 408 रन का स्कोर खड़ा किया। 165 रन के पहली पारी में पिछड़ने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 34.1 ओवर में 131 रन बनाकर ढेर हो गई। विराट कोहली 76 और शुभमन गिल 26 रन बना सके। इसके अलावा 9 बल्लेबाज दो अंक के आंकड़े को नहीं छू सका। 4 तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

संबंधित खबरें
End Of Feed