SA vs PAK Highlights: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दी पटखनी, रबाडा और यान्सेन ने पलटी हारी बाजी
SA vs PAK Highlights: सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे कगिसो रबाडा और मार्को यान्सेन जिन्होंने 9वें विकेट के लिए मैच जिताऊ साझेदारी की।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (साभार-AP)
SA vs PAK Highlights: कगिसो रबाडा और मार्को यान्सेन की दमदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। 148 रन का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम एक वक्त 99 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन रबाडा और यान्सेन ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 49 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी। रबाडा ने 26 गेंद में 31 और मार्को यान्सेन ने 24 गेंद में 16 रन की पारी खेली।
इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 11 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। 19 रन तक टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन चौथे विकेट के लिए मार्करम और बावुमा के बीच 43 रन की साझेदारी की। तेंबा बावुमा ने सर्वाधिक 40 तो एडेन मार्करम ने 37 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया।
काम नहीं आई अब्बास की गेंदबाजी
पाकिस्तान ने चौथी पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 148 रन का आसान लक्ष्य रखा था, लेकिन इस लक्ष्य को मुश्किल बनाया पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मग अब्बास ने जिन्होंने 19.3 ओवर की गेंदबाजी की और 54 रन देकर 6 विकेट चटकाए। लेकिन पाकिस्तान की टीम मैच को फिनिश लाइन तक नहीं पहुंचा पाई और मार्को यान्सेन और रबाडा ने अपनी बल्लेबाजी से हारी हुई बाजी पलट दी। अब्बास ने साउथ अफ्रीका को 4 रन की भीतर 4 झटके दिए और मैच में पाकिस्तान की उम्मीद जगा दी। लेकिन रबाडा और यान्सेन में मैच छीन लिया।
गेंदबाजी में भी चमके रबाडा और यान्सेनइससे पहले मार्को यान्सेन ने गेंदबाजी से भी पाकिस्तानी बैटिंग लाइनअप को रन बनाने का मौका नहीं दिया था। पहली पारी में 2 विकेट चटकाने वाले यान्सेन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर पाकिस्तान के बड़ा स्कोर खड़ा करने की मंशा को पूरी तरह से खत्म कर दिया था। रबाडा पहली पारी में विकेटलेस रहे थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने भी 2 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs AUS: क्या इस दिग्गज के बिना सिडनी टेस्ट में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, एलेक्स कैरी ने दी जानकारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी होने के बाद इस खिलाड़ी नहीं छोड़ी है वापसी की उम्मीद, कहा-इस खिलाड़ी की लूंगा जगह
मेलबर्न में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में मचा बवाल, मनमाना रवैया अपनाने वाले प्लेयर्स को दी अंतिम चेतावनी...कहा-बहुत हो गया
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए गौतम गंभीर ने की थी इस दिग्गज प्लेयर की मांग,लेकिन...
Vijay Hazare Trophy: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited