SA vs USA Highlights: सुपर-8 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने यूएसए को हराया, काम नहीं आई गॉस की पारी

SA vs USA Highlights: साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 मुकाबले की शुरुआत जीत के साथ की। एंटिगा में खेले गए सुपर 8 के पहले मुकाबले में उसने यूएसए को 18 रन से हरा दिया। एंड्र्यू गॉस ने नाबाद 80 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका (साभार-T20 world cup)

मुख्य बातें
  • सुपर-8 में साउथ अफ्रीका ने यूएसए को हराया
  • एंड्रयू गॉस ने नाबाद 80 रन की पारी खेली
  • कगिसो रबाडा रहे मैच के हीरो

SA vs USA Highlights: सुपर-8 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान यूएसए की टीम को करीबी मुकाबले में 12 रन से हरा दिया। यूएसए के सामने जीत के लिए 195 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, लेकिन टीम एंड्रयू गॉस की अर्धशतकीय पारी के बावजूद ही टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई। यूएसए की ओर से 80 रन की सर्वाधिक पारी एंड्रयू गॉस ने खेली। वह 47 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद रहे। गॉस के अलावा हरमीत सिंह ने 22 गेंद मे 38 रन की पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को मैच में वापसी करा दी, लेकिन हरमीत सिंह के आउट होते ही साउथ अफ्रीका ने वापसी कर ली।

कगिसो रबाडा ने करा दी वापसीयूएसए को आखिरी दो ओवर में 28 रन बनाने थे, लेकिन 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने मैच पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के पक्ष में मोड़ दिया। इस ओवर में उन्होंने न केवल हरमीत सिंह का विकेट लिया बल्कि यूएसए की टीम को केवल 2 रन ही बनाने दिया। आखिरी ओवर में 26 रन की दरकार थी और ऑनरिक नॉर्खिया ने 7 रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। रबाडा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

यूएसए की खराब शुरुआत 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 33 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा जब स्टीवन टेलर 24 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर में 20 रन ही जुड़े थे कि रबाडा ने नितीश कुमार को आउट कर यूएसए को दूसरा झटका दिया। उसके बाद यूएसए ने दो और विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए। एक वक्त टीम 71 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर एकतरफा हार की ओर बढ़ रही थी, लेकिन हरमीत सिंह और गॉस ने 91 रन की साझेदारी कर मैच में यूएसए की वापसी करा दी।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 74 रन की पारी क्विंटन डिकॉक ने खेली। डिकॉक के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंद में 36 और कप्तान एडेन मार्करम ने 32 गेंद में 46 रन की पारी खेली।

End Of Feed