WI vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज पर किया 1-0 से कब्जा

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 40 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। जानिए कैसा रहा दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का हाल?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (साभार ICC)

मुख्य बातें
  • द. अफ्रीका ने दूसर टेस्ट में दी विंडीज को 40 रन से मात
  • जीत के लिए विंडीज को चौथी पारी में बनाने थे 244 रन
  • विंडीज की टीम दूसरी पारी में हुई 222 रन पर ढेर

गयाना के प्रोविडिंस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को मैच की तीसरे दिन 40 रन के अंतर से मात दी। इसके साथ ही टेम्बा बावूमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम 1-0 के अंतर से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। मैच की चौथी पारी जीत के लिए विंडीज को 263 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उनकी टीम 66.2 ओवर में 222 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ ही सीरीज पर द. अफ्रीका का कब्जा हो गया। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था।

दूसरी पारी में 246 पर ढेर हुआ द. अफ्रीका

मैच के तीसरे दिन 5 विकेट पर 223 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने स्कोर पर 23 रन और जोड़ सकी और 246 रन पर ढेर हो गई। 10.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट गंवा दिए। दूसरी पारीमें जेडन सील्स वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए। 2-2 विकेट गुणाकेश मोती और जोमेल वॉरिकन के खाते में गए। जीत के लिए वेस्टइंडीज को 263 रन का लक्ष्य मिला।

खराब रही विंडीज की शुरुआत

जीत के लिए 263 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर माइकल लुईस 4 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर लपके गए। इसके बाद कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने पारी को कैसी कार्टी के साथ संभाला और टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 54 के स्कोर पर ब्रेथवेट 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जल्दी ही कार्टी भी मुडलर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 17 रन बनाए।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed