रफ्तार की रानी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, WPL में थी यूपी वॉरियर्स का हिस्सा

Shabnim Ismail Retirement: हालिया टी20 वर्ल्ड कप में अपनी रफ्तार से बैटर के लिए खौफ बन चुकी साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर शबनीम इस्माइल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सबसे तेज गेंद डालकर सनसनी मचा दी थी। वह WPL के पहले सीजन का भी हिस्सा थीं।

Shabnim Ismail RETIREMENT

शबनीम इस्माइल ने लिया रिटारयमेंट

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज और हाल ही में अपना पहला WPL खेलने वाली शबनीम इस्माल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। महिला क्रिकेट में उनकी पहचान सबसे तेज गेंदबाज के रुप में की जाती है। उन्होंने 241 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 317 विकेट झटके हैं। हालांकि वह टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगी। 34 साल की इस्माइल ने वनडे क्रिकेट में 191 विकेट झटके हैं जो वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें झूलन गोस्वामी के बाद दूसरी सबसे सफल गेंदबाज की श्रेणी में खड़ा करती हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में फेंकी थी फास्टेस्ट बॉल

उनकी लाजवाब गेंदबाजी का ही नतीजा था कि साउथ अफ्रीका ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

इस्माइल ने अपने संदेश में कहा '16 साल तक गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने और अपने जीवन के अगले अध्याय की ओर बढ़ने का कठिन फैसला लिया है। मैं साउथ अफ्रीका क्रिकेट, मेरे साथियों, कोचों और मेडिकल सपोर्ट स्टाफ को उनके सभी इनपुट और वर्षों से समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरी इस यात्रा में यदि आपका सहयोग नहीं होता तो यह इतना सार्थक नहीं होता।'

WPL 2023 का थीं हिस्साशबनीम इस्माइल को ऐतिहासिक WPL में भी खेलने का मौका मिला। वह यूपी वॉरियर्स के लिए खेली थी। यूपी ने उन्हें 1 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था। हालांकि वह केवल 3 मैच ही खेल पाई जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited