रफ्तार की रानी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, WPL में थी यूपी वॉरियर्स का हिस्सा

Shabnim Ismail Retirement: हालिया टी20 वर्ल्ड कप में अपनी रफ्तार से बैटर के लिए खौफ बन चुकी साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर शबनीम इस्माइल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सबसे तेज गेंद डालकर सनसनी मचा दी थी। वह WPL के पहले सीजन का भी हिस्सा थीं।

शबनीम इस्माइल ने लिया रिटारयमेंट

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज और हाल ही में अपना पहला WPL खेलने वाली शबनीम इस्माल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। महिला क्रिकेट में उनकी पहचान सबसे तेज गेंदबाज के रुप में की जाती है। उन्होंने 241 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 317 विकेट झटके हैं। हालांकि वह टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगी। 34 साल की इस्माइल ने वनडे क्रिकेट में 191 विकेट झटके हैं जो वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें झूलन गोस्वामी के बाद दूसरी सबसे सफल गेंदबाज की श्रेणी में खड़ा करती हैं।

संबंधित खबरें

टी20 वर्ल्ड कप में फेंकी थी फास्टेस्ट बॉल

संबंधित खबरें

उनकी लाजवाब गेंदबाजी का ही नतीजा था कि साउथ अफ्रीका ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed