IND vs SA: भारत के खिलाफ मिली एकतरफा हार से निराश हैं दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच, जानिए क्या बोले

IND vs SA, South Africa head Coach Rob Walter Statement: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रन से शिकस्त दी और चार टी20 मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। इसी जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच ने बड़ा बयान दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

IND vs SA, South Africa head Coach Rob Walter Statement: टीम इंडिया ने चौथे और आखिरी टी20 मैच में 135 रन से जीत दर्ज की और 4 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम की। इस हार पर दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि हार के लिए कोई बहाना बनाने का फायदा नहीं, लेकिन हम रणनीतियों में बदलाव करेंगे और एक मजबूत प्लेइंग-11 तैयार करने की कोशिश करेंगे।

वांडरर्स में चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की 135 रन से करारी हार के बाद बोलते हुए वाल्टर ने टीम के प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली, लेकिन साथ ही युवा खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर के क्रिकेट में मौका देने की रणनीति का बचाव भी किया। वाल्टर ने कहा कि वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देना और नए खिलाड़ियों को शामिल करना आवश्यक है, लेकिन इससे इन परिणाम को उचित नहीं ठहराया जा सकता।

वाल्टर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमें अभी भी बेहतर होने की जरूरत है, और इसकी शुरुआत टीम के मुख्य कोच के रूप में मुझसे होती है। बेंच स्ट्रैंथ बढ़ाने के लिए हमें युवा खिलाड़ियों को खिलाना पड़ता है, यहां तक कि अच्छी टीमों के खिलाफ बड़ी सीरीज में भी हमें उन्हें मौका देना होगाा। आखिरकार, यहीं से वे सबसे ज्यादा सीखेंगे, लेकिन यह एक संतुलन बनाने का काम है। इसका कोई सही या गलत तरीका नहीं है। हम इसे सही करने की कोशिश कर रहे हैं।"

End Of Feed