South Africa In World Cup: क्रिकेट के 'ट्रेजडी किंग' फाइनल में, लेकिन जरा देख लीजिए इनका इतिहास
South Africa World Cup History: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली है। ये पहला मौका है जब 'चोकर्स' और 'ट्रेजडी किंग' नाम से मशहूर ये टीम अंतिम समय पर अटकी नहीं और किसी वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली। अब भी फाइनल मुकाबला बाकी है, इसलिए एक नजर डाल लेते हैं उनके अजीबोगरीब इतिहास पर।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (X/AP)
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका
- क्रिकेट की 'ट्रेजडी किंग' है दक्षिण अफ्रीका
- क्यों मिला था 'चोकर्स' का तमगा, फाइनल में क्या होगा
South Africa Cricket Team In World Cups: विश्व कप नॉकआउट में दक्षिण अफ्रीका का दिल बार बार टूटता आया है। उसकी दास्तां शेक्सपियर की किसी ‘ट्रेजेडी’ की तरह ही रही जिसमें सुखांत का बस इंतजार ही रहता था। आलम यह था कि दक्षिण अफ्रीका को दबाव के आगे घुटने टेकने वाले ‘चोकर्स’ कहा जाने लगा लेकिन एक मैच ने दास्तां बदल दी, वक्त बदल दिया और जज्बात बदल दिये।
अफगानिस्तान को तारोबा में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में नौ विकेट से हराकर पहली बार दक्षिण अफ्रीका टीम फाइनल में पहुंची तो न जाने कितने सालों के जख्मों पर मरहम लग गया। लेकिन अभी भी फाइनल मुकाबला बाकी है जहां उनकी टीम को असल चुनौती का सामना करना होगा और वर्ल्ड ट्रॉफी से सालों के इस फासले को मिटाना होगा। दक्षिण अफ्रीका के आईसीसी टूर्नामेंटों में निराशाजनक अतीत की बानगी इस प्रकार है..
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल
दबाव के आगे घुटने नहीं टेके लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया । रंगभेद के कारण बाईस साल का निष्कासन झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटी दक्षिण अफ्रीका के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज और चुस्त फील्डर थे । लेकिन सेमीफाइनल में बारिश आई और उसे सात गेंद से 22 रन की बजाय अब एक गेंद में 22 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 विश्व कप क्वार्टर फाइनल
सभी ग्रुप मैच जीतने के बाद हैंसी क्रोन्ये की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा था लेकिन ब्रायन लारा की जबर्दस्त बल्लेबाजी के बाद रोजर हार्पर और जिम्मी एडम्स की फिरकी के जाल में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फंसते चले गए और 19 रन से हार गए ।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 विश्व कप सेमीफाइनल
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास का सबसे निराशाजनक मैच । टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे लांस क्लूसनर को जिसने ‘ट्रेजेडी किंग’ बना दिया।
जीत के लिये 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में नौ रन बनाने थे । आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी । क्लूसनर ने पहली दो गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर एलेन डोनाल्ड रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया। सुपर सिक्स चरण में जीत दर्ज करने के कारण आस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 विश्व कप सेमीफाइनल
पहले बल्लेबाजी का दक्षिण अफ्रीका का फैसला गलत साबित हुआ । ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स , जाक कैलिस, एबी डिविलियर्स और मार्क बाउचर जैसे धुरंधर 149 के स्कोर पर आउट हो गए । आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर बाकी रहते मैच जीता ।
पाकिस्तान के खिलाफ 2009 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, भारत को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई । लेकिन शाहिद अफरीदी की शानदार स्पिन गेंदबाजी के सामने टीम 150 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी ।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 वनडे विश्व कप क्वार्टर फाइनल
एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसी, ग्रीम स्मिथ, जाक कैलिस और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज न्यूजीलैंड के खिलाफ 222 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाये । एक समय 25 ओवर में तीन विकेट पर 108 रन बनाने के बाद अगले सात विकेट 64 रन पर गंवा दिये ।
इंग्लैंड के खिलाफ 2013 चैम्पियंस ट्रॅाफी सेमीफाइनल
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आठ विकेट पर 80 रन था जिसके बाद डेविड मिलर और रोरी क्लेनवेल्ट ने इसे 175 रन तक पहुंचाया । जोनाथन ट्रॉट के नाबाद 82 रन की मदद से इंग्लैंड ने 12 ओवर और सात विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की ।
भारत के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल
भारतीय टीम ने एक ईकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका को हराया ।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों की सुनहरी पीढी । हर विभाग में उत्तम लेकिन फिर सेमीफाइनल हारे । न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराकर फिर दक्षिण अफ्रीका का दिल तोड़ा।
नीदरलैंड के खिलाफ 2022 टी20 विश्व कप सुपर 12
सेमीफाइनल से एक जीत दूर दक्षिण अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड ने 13 रन से हराकर उलटफेर कर दिया था।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल
लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अंतिम चार के अहम मुकाबले में एक बार फिर ‘चोकर ’ साबित हुई दक्षिण अफ्रीका टीम।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, रोहित की कप्तानी लगभग तय
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited