भारतीय तेज गेंदबाजों ने ढाया कहर, पहली बार टी20 में इतनी बेहाल हुई टीम

India vs South Africa T20I: केरल के तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने कहर परपाते हुए 5 विकेट केवल 15 गेंद में 9 रन के स्कोर पर झटक लिए। ऐसा टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने इतनी तेजी से पांच विकेट गंवाए हैं।

तिरुवनंतपुरम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में धमाकेदार अंदाज में हुआ। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय गेंदबाजों ने कहर परपाते हुए दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया। देखते ही देखते 15 गेंद में मेहमान टीम को 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।

संबंधित खबरें

दीपक चाहर ने कहर परपाते हुए मैच की छठी गेंद पर कप्तान तेम्बा बावूमा को बोल्ड कर दिया वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद क्विंटन डिकॉक 4 गेंद पर एक रन बनाकर दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके एक गेंद बाद अर्शदीप ने रिले रॉसी और डेविड मिलर को बोल्ड करके स्कोर को 8 रन पर 4 विकेट पर पहुंचा दिया। कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया। टॉप 6 में से चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। शुरुआत में अर्शदीप ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट हासिल किया।

संबंधित खबरें

15 गेंद के अंतराल में पांच खिलाड़ी लौटे पवेलियनदक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2.3 ओवर में 9 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। पहली बार टी20 क्रिकेट में इतने कम स्कोर पर पर किसी टीम के आधे खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने भी इतने कम स्कोर में इससे पहले किसी भी टीम ने पांच विकेट नहीं हासिल किए थे। रेली रोसो, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बल्लेबाज गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed