दक्षिण अफ्रीका ने तीन अलग कप्‍तान भेजकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, फिर वसीम जाफर के ट्वीट ने किया लोट-पोट

South Africa unique record: डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभाली। इससे पहले टेंबा बावुमा ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में प्रोटियाज टीम की कप्‍तानी की थी। केशव महाराज ने रांची में दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई की थी।

शिखर धवन और डेविड मिलर

शिखर धवन और डेविड मिलर

मुख्य बातें
  • डेविड मिलर ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कप्‍तानी की
  • दक्षिण अफ्रीका ने तीन कप्‍तान बनाकर दुर्लभ रिकॉर्ड बनाया
  • वसीम जाफर ने प्रोटियाज टीम के लिए ट्वीट करके फैंस को खूब हंसाया

नई दिल्‍ली: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की। प्रोटियाज टीम ने तीनों मैचों में अलग-अलग कप्‍तान बनाए। यह पहला मौका है जब तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन अलग-अलग खिलाड़‍ियों ने टीम की कप्‍तानी की। डेविड मिलर मंगलवार को तीसरे वनडे में टॉस कराने के लिए आए। नियमित कप्‍तान टेंबा बावुमा ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कमान संभाली थी। इसके बाद रांची में खेले गए दूसरे वनडे में केशव महाराज ने प्रोटियाज टीम की कप्‍तानी की थी।

टेंबा बावुमा की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके कारण वो दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे। बहरहाल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे के टॉस के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने एक मजेदार मीम शेयर करके फैंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया। जाफर ने एक वायरल वीडियो क्लिप शेयर किया और कैप्‍शन लिखा- शिखर धवन हर मैच में टॉस के समय विभिन्‍न दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तानों के साथ। फैंस को जाफर का यह ट्वीट काफी पसंद आया और कुछ ही समय में यह पोस्‍ट वायरल हो गया।

भारतीय टीम ने मंगलवार को नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्‍त दी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम केवल 27.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। यह दक्षिण अफ्रीका का वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्‍कोर रहा। वहीं भारतीय टीम वनडे इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को 100 रन के अंदर ऑलआउट करने में सफल रही। कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्‍होंने 18 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्‍मद सिराज और शाहबाज अहमद को दो-दो विकेट मिले।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने केवल 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इससे पहले मेजबान टीम ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी प्रोटियाज को 2-1 से शिकस्‍त दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited