दक्षिण अफ्रीका ने तीन अलग कप्‍तान भेजकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, फिर वसीम जाफर के ट्वीट ने किया लोट-पोट

South Africa unique record: डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभाली। इससे पहले टेंबा बावुमा ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में प्रोटियाज टीम की कप्‍तानी की थी। केशव महाराज ने रांची में दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई की थी।

शिखर धवन और डेविड मिलर

मुख्य बातें
  • डेविड मिलर ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कप्‍तानी की
  • दक्षिण अफ्रीका ने तीन कप्‍तान बनाकर दुर्लभ रिकॉर्ड बनाया
  • वसीम जाफर ने प्रोटियाज टीम के लिए ट्वीट करके फैंस को खूब हंसाया

नई दिल्‍ली: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की। प्रोटियाज टीम ने तीनों मैचों में अलग-अलग कप्‍तान बनाए। यह पहला मौका है जब तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन अलग-अलग खिलाड़‍ियों ने टीम की कप्‍तानी की। डेविड मिलर मंगलवार को तीसरे वनडे में टॉस कराने के लिए आए। नियमित कप्‍तान टेंबा बावुमा ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कमान संभाली थी। इसके बाद रांची में खेले गए दूसरे वनडे में केशव महाराज ने प्रोटियाज टीम की कप्‍तानी की थी।

संबंधित खबरें

टेंबा बावुमा की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके कारण वो दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे। बहरहाल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे के टॉस के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने एक मजेदार मीम शेयर करके फैंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया। जाफर ने एक वायरल वीडियो क्लिप शेयर किया और कैप्‍शन लिखा- शिखर धवन हर मैच में टॉस के समय विभिन्‍न दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तानों के साथ। फैंस को जाफर का यह ट्वीट काफी पसंद आया और कुछ ही समय में यह पोस्‍ट वायरल हो गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed