IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका टीम का हुआ ऐलान, बावुमा की टी20-वनडे से छुट्टी, मार्करम को कमान
South Africa T20, Test ODI Squad against India:भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान किया जा चुका है। इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)
दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को दिसंबर के अंत में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। बावुमा ने हाल ही में संपन्न विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। लेकिन टी20ई कप्तान एडेन मार्कराम उनकी अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी करेंगे।
गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसन और लुंगी एनगिडी सभी इसी कारण से केवल पहले दो टी20 में खेलेंगे। टेस्ट की तैयारी के लिए बावुमा, रबाडा, कोएट्ज़ी, जेन्सन और एनगिडी सभी 14 से 17 दिसंबर तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलेंगे।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा टी20ई), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा टी20ई), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20I), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिज़ाद विलियम्स
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited