SA vs AFG Playing 11: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
SA vs AFG Playing 11 Prediction: वर्ल्ड कप के 42वें मुकाबले में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम भिड़ेगी। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के पास 10 प्वाइंट हासिल करने का सुनहरा मौका है।

तेंबा बावुमा और हशमतुल्ला शाहिदी
SA vs AFG Playing 11: वर्ल्ड कप के 42वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से होगा। यह मुकाबला वर्ल्ड के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि अफगानिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार क्रिकेट खेल रही है और वह साउथ अफ्रीका को भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को हराया है और कुछ को कड़ी टक्कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भी टीम जीत दर्ज कर सकती थी, लेकिन मैक्सवेल की यादगार पारी ने उससे जीत छीन ली।
SA vs AFG Live Score: यहां देखें दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान मैच के पल-पल के अपडेट
शानदार फॉर्म में अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम की बात करें तो उसने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीम को हराया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी और अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारेगी।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। बल्लेबाजी में जादरान और गुरबाज अच्छा कर रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजमतुल्लाह ओमारजई ने भी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की बात करें तो पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी टीम बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकती है। तबरेज शम्सी के स्थान पर गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान बाहर

MI बनाम DC, Mumbai VS Delhi LIVE Score: मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज, बारिश की आशंका के बीच सात बजे होगा टॉस, एमआई वर्सेज डीसी आज के आईपीएल मैच का लाइव स्कोर

MI VS DC, Wankhede Stadium Weather, आज के मैच का मौसम: मुंबई-दिल्ली मैच में बारिश का साया? देखें मौसम का हर अपडेट

MI vs DC Match Toss Update:मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

'हम सबसे नीचे रहने के हकदार थे'... CSK के कोच का पूरा बयान पढ़िए, हैरान रह जाएंगे फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited