T20 World Cup 1st Semi-Final, SA vs AFG: पहली बार फाइनल में पहुंचने की होगी दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जंग, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच त्रिदिनाद में भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कभी नहीं पहुंची हैं। जानिए इस अहम मुकाबले से जुड़ी सभी अहम बातें।

अफगानि्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 मैच प्रीव्यू

मुख्य बातें
  • द. अफ्रीका-अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल
  • तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है दक्षिण अफ्रीका
  • अफगानिस्तान की टीम पहले बार खेल रही है सेमीफाइनल

तारोबा (त्रिनिदाद): टूर्नामेंट में इतिहास रचने वाले अफगानिस्तान का सामना टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को जब सदाबहार दक्षिण अफ्रीका से होगा तो यह मुकाबला परिणाम के बावजूद ऐतिहासिक होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टूर्नामेंट में अपने सातों मैच जीते हैं लेकिन इस आईसीसी प्रतियोगिता का आकर्षण अफगानिस्तान रहा है।

अफगानिस्तान ने किया है शानदार प्रदर्शन

टीम अपने देश में युद्ध की तबाही से ऊपर उठी और संघर्ष के जज्बे की बदौलत 2021 के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी शिकस्त दी जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं हराया था। अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन के कई नायक हैं- कप्तान राशिद खान ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने टीम को शुरुआती सफलताए दिलाई, गुलबदीन नायब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमत्कारिक स्पेल डाला जबकि मोहम्मद नबी ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

आंकड़े दे रहे हैं अफगानिस्तान के प्रदर्शन की गवाही

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 281 रन के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज जबकि फारूकी 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। यह अपने आप में एक कहानी बयां करता है कि कैसे अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी कुछ बड़े नामों को पीछे छोड़कर आंकड़ों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। लेकिन यह सब बेकार हो सकता है अगर वे ब्रायन लारा अकादमी में लड़खड़ा जाए। इस स्थल का नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है जिन्होंने अफगानिस्तान का भरपूर समर्थन किया है।

End Of Feed