SA vs AUS Match Highlights: साउथ अफ्रीका को हराकर 8वीं बार फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

SA vs AUS, South Africa vs Australia Live Cricket Score Card Highlights: वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। यह ऑस्ट्रेलिया का 8वां वर्ल्ड कप फाइनल होगा।

South Africa vs Australia

तेंबा बावुमा और पैट कमिंस (साभार-AP)

SA vs AUS, South Africa vs Australia Live Cricket Score Card Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने ईडेन गार्डन्स में खेले गए वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 7 विकेट खोकर 47.2 ओवर में हासिल कर लिया।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने डेविड मिलर की 101 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा था। मिलर के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 47 रन बनाए। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी है।

South Africa vs Australia Key Highlights

  • साउथ अफ्रीका को हराकर 8वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया।
  • ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के 213 रन के लक्ष्य को 47.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
  • जोश इंग्लिस को आउट कर कोएट्जे ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया।
  • तबरेज शम्सी ने डबल सेंचुरी लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
  • 133 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, शम्सी ने लाबुशेन को 18 रन के स्कोर पर आउट किया।
  • 61 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, रबाडा की गेंद पर आउट हुए मिचेल मार्श
  • 60 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, 29 रन बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर, उन्हें एडेन मार्करम ने क्लीन बोल्ड किया।
  • साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा।
  • डेविड मिलर ने 115 गेंद में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से पूरा किया शतक और फिर अगली ही गेंद पर हुए आउट।
  • पैट कमिंस ने जेराल्ड कोएट्जे को को आउट कर साउथ अफ्रीका को 7वां झटका दिया।
  • 31वें ओवर में ट्रेविस हेड ने दो गेंद पर दो विकेट लिया, उन्होंने पहले क्लासेन और फिर यान्सेन को आउट किया।
  • 44/4 के स्कोर पर बारिश के कारण खेल रोका गया, मिलर-10 और क्लासेन-10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 24 रन रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका, 6 रन बनाकर आउट हुए रासी वैन डर दुसेन
  • 22 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने खोया तीसरा विकेट, 10 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए एडेन मार्करम।
  • 8 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका। डीकॉक 3 रन बनाकर आउट हो गए उन्हें हेजलवुड ने पैट कमिंस के हाथो कैच कराया।
  • पहले ही ओवर में बिना खाता खोले साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा आउट हुए, उन्हें मिचेल स्टार्क ने जॉश इंग्लिस के हाथो कैच कराया।
  • टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited