SA vs BAN 1st Day Highlights: स्टब्स के मेडन सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका के नाम रहा पहला दिन, बनाए 307 रन
SA vs BAN 1st Day Highlights: सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुके साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच की भी धमाकेदार शुरुआत की है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं।
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (साभार-Proteas Man)
SA vs BAN 1st Day Highlights: सलामी बल्लेबाज टोनी डि जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स के पहले टेस्ट शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन दो विकेट पर 307 रन बना लिये। खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी रोके जाने के समय जोर्जी 141 और डेविड बेडिंघम 18 रन बनाकर खेल रहे थे। स्टब्स ने 198 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 106 रन बनाये । बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने 30 ओवर में 110 रन देकर दोनों विकेट लिये।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । जोर्जी और माक्ररम ने 69 रन की साझेदारी की जिसे तैजुल ने तोड़ा ।उन्होंने माक्ररम को मिड आन पर लपकवाया जिन्होंने 52 गेंद में 33 रन बनाये। जोर्जी ने तेज गेंदबाज हसन महमूद की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला लेकिन पदार्पण कर रहे महीदुल इस्लाम कैच नहीं लपक सके ।इसका खामियाजा बांग्लादेश को भुगतना पड़ा और जोर्जी ने आक्रामक पारी खेली।
जोर्जी ने 146 गेंद में अपना शतक पूरा किया । इस बीच स्टब्स ने मेहदी हसन मिराज को लगातार तीन छक्के लगाये ।उन्होंने मोमिनुल हक को स्वीपर कवर में एक रन लेकर 194 गेंद में अपना शतक पूरा किया। तैजुल ने स्टब्स को आउट करके उनके और जोर्जी के बीच 201 रन की साझेदारी को तोड़ा ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited