SA vs PAK 1st test: रोमांचक मोड़ पर सेंचुरियन टेस्ट, जीत के लिए पाकिस्तान चाहिए 7 विकेट तो दक्षिण अफ्रीका 121 रन की दरकार
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबले तीसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। जानिए कैसा रहा बारिश से प्रभावित तीसरे दिन के खेल का हाल?
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
सेंचुरियन: सुपर स्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला तीसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान जीत से 7 विकेट और मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 121 रन की दरकार है। जीत के लिए चौथी पारी में 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने महज 27 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में मैच के चौथे दिए एक बार फिर गेंदबाजों का दबदबा दिखाई पड़ सकता है। मैच की तीसरे दिन भी 10 विकेट गेंदबाजों ने अपने नाम किए।
बाबर-शकील ने पहुंचाया 150 रन के पार
बारिश से प्रभावित तीसरे दिन 3 विकेट पर 88 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की पारी को बाबर आजम और सऊद शकील की जोड़ी ने आगे बढ़ाया। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया। बाबर ने 733 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा लेकिन इसके बाद ही वो यानसेन की गेंद पर कैच दे बैठे। ऐसे में बाबर और शकील के बीच हुई 79 (110)साझेदारी टूट गई। बाबर 50 रन बना सके उनके आउट होते ही स्कोर 4 विकेट पर 153 रन हो गया।
बाबर के आउट होते ही लगी विकेटों की झड़ी
बाबर के आउट होने के बाद एक छोर शकील संभाले रहे और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। शकील के रहने की वजह से कुछ रन बनते रहे और पाकिस्तान 200 रन के पार पहुंच गया। इस दौरान मोहम्मद रिजवान(1), सलमान आगा(1), आमेर जमाल(18), और नसीम शाह (0) रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। 8 विकेट पर स्कोर 209 रन हो गया। ऐसे में बढ़ते दबाव के बीच शकील भी 57वें ओवर की चौथी गेंद पर 84(113) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पाकिस्तानी पारी की अंत 59.4 वर में 237 रन पर हो गया। मार्को यानसेन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। वहीं 2 सफलता रबाडा के हाथ लगी। 1-1 विकेट कॉर्बिन बॉश और डेन पैटरसन के हाथ लगा। वहीं मेजबान टीम को पहले टेस्ट में जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला।
खराब रही दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत, जीत के लिए मिला 148 का लक्ष्य
चौथी पारी में जीत के लिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी खराब रही। जल्दी जल्दी दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट गंवा दिए। 11 के स्कोर पर मोहम्मद अब्बास ने टोनी डि जोर्जी को एलबीडब्लू कर दिया। इसके बाद रियान रिकल्टन को खुर्रम शहजाद ने एलबीडब्लू कर दिया। रिकल्टन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में बढ़ते दबाब में ट्रिस्टन स्टब्स भी अब्बास की गेंद पर एलबीडब्लू करार दिए गए।
जीत से 7 विकेट दूर पाकिस्तान, 121 रन दूर दक्षिण अफ्रीका
19 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट गंवा दिए थे। एक छोर एडेन मार्करम संभाले हुए हैं दूसरे छोर पर उनका साथ कप्तान टेम्बा बावुमा दे रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक और कोई विकेट दक्षिण अफ्रीका ने नहीं गंवाया और 3 विकेट पर 27 रन बना लिए थे। मार्करम 22 और बावूमा खाता खोले बगैर नाबाद पवेलियन लौटे। चौथे दिन जीत के लिए द. अफ्रीका को जीत के लिए 121 रन और बनाने हैं। वहीं पाकिस्तान को 7 विकेट चटकाने हैं। जीत की संभावनाएं दोनों टीमों की है। रविवार को पहले सत्र में जिस टीम का दबदबा दिखाई देगा वही टीम मैच में जीत हासिल करने में सफल होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
संकटमोचक नीतीश रेड्डी की तारीफ में दिग्गजों ने पढ़े कसीदे, रॉबिन बोले-'एक रक्षक का हुआ जन्म'
दिग्गज ने की भविष्यवाणी- आखिरी बार नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी ने एक पारी से अपने पिता के आंसुओं का सारा कर्ज अदा कर दिया
WTC Final Qualification Scenarios for Team India: पांच प्वाइंट में समझिए टीम इंडिया के लिए कैसे हैं WTC फाइनल के समीकरण
Nitish Kumar Reddy: आंध्रा क्रिकेट बोर्ड करेगी नीतीश का सम्मान, मिलेगा इतना कैश प्राइज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited