SA vs PAK 1st test: रोमांचक मोड़ पर सेंचुरियन टेस्ट, जीत के लिए पाकिस्तान चाहिए 7 विकेट तो दक्षिण अफ्रीका 121 रन की दरकार

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबले तीसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। जानिए कैसा रहा बारिश से प्रभावित तीसरे दिन के खेल का हाल?

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका

सेंचुरियन: सुपर स्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला तीसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान जीत से 7 विकेट और मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 121 रन की दरकार है। जीत के लिए चौथी पारी में 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने महज 27 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में मैच के चौथे दिए एक बार फिर गेंदबाजों का दबदबा दिखाई पड़ सकता है। मैच की तीसरे दिन भी 10 विकेट गेंदबाजों ने अपने नाम किए।

बाबर-शकील ने पहुंचाया 150 रन के पार

बारिश से प्रभावित तीसरे दिन 3 विकेट पर 88 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की पारी को बाबर आजम और सऊद शकील की जोड़ी ने आगे बढ़ाया। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया। बाबर ने 733 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा लेकिन इसके बाद ही वो यानसेन की गेंद पर कैच दे बैठे। ऐसे में बाबर और शकील के बीच हुई 79 (110)साझेदारी टूट गई। बाबर 50 रन बना सके उनके आउट होते ही स्कोर 4 विकेट पर 153 रन हो गया।

बाबर के आउट होते ही लगी विकेटों की झड़ी

बाबर के आउट होने के बाद एक छोर शकील संभाले रहे और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। शकील के रहने की वजह से कुछ रन बनते रहे और पाकिस्तान 200 रन के पार पहुंच गया। इस दौरान मोहम्मद रिजवान(1), सलमान आगा(1), आमेर जमाल(18), और नसीम शाह (0) रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। 8 विकेट पर स्कोर 209 रन हो गया। ऐसे में बढ़ते दबाव के बीच शकील भी 57वें ओवर की चौथी गेंद पर 84(113) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पाकिस्तानी पारी की अंत 59.4 वर में 237 रन पर हो गया। मार्को यानसेन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। वहीं 2 सफलता रबाडा के हाथ लगी। 1-1 विकेट कॉर्बिन बॉश और डेन पैटरसन के हाथ लगा। वहीं मेजबान टीम को पहले टेस्ट में जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला।

End Of Feed