INDW vs SAW 1st T20I: पहले टी20 में टीम इंडिया को मिली हार, जेमिमा की आतिशी पारी पर फिरा पानी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज( साभार BCCI Women)

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय महिला टीम को मिली हार
  • जीत के लिए मिले 190 रन के लक्ष्य को नहीं कर पाई हासिल
  • जेमिमा रोड्रिग्ज के आतिशी अर्धशतक पर फिरा पानी

चेन्नई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बना सकी और 12 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम की यह मौजूदा भारत दौरे पर पहली जीत है। मैच में टॉस भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा करने दिया। टैजमिन बिट्स ने 56 गेंद पर 81 और मारिजान कप ने 33 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर टीम को 189 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।

मंधाना-शेफाली ने दिलाई टीम को तेज शुरुआत

जीत के लिए 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने 4.5 ओवर में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद जल्दी ही शेफाली वर्मा 18(14) रन बनाकर खाका की गेंद पर विकेट के पीछे जाफ्टा के हाथों लपके गए।

दोहरे झटके से टीम इंडिया ने गंवाई लय

पहला विकेट गंवाने के बाद मंधाना तो रन तेजी से बनाती रहीं लेकिन दयालन हेमलता संघर्ष करती दिखीं ऐसे में रनों की रफ्तार कम हो गई। ऐसे में दबाव में मंधाना 30 गेंद में 46 रन बनाकर टायरॉन की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपकी गईं। इसके बाद अगली ही गेंद पर दयालन हेमलता भी डि क्लार्क की गेंद पर बोल्ड हो गईं। ऐसे में टीम इंडिया का स्कोर 10.1 ओवर में 3 विकेट पर 87 रन हो गया।

End Of Feed