South Africa World Cup 2023 Schedule, Squad: बावूमा की कप्तानी में चोकर्स टैक हटाने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, जानिए टीम के बार में सभी जानकारी

South Africa Cricket World Cup 2023 Schedule, Squad, Players List (दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल, स्क्वाड, टीम लिस्ट):

South Africa Cricket team

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

South Africa Cricket World Cup 2023 Schedule, Squad, Players List (दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल, स्क्वाड, टीम लिस्ट): वर्ल्ड कप इतिहास में चोकर्स कही जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले 13वें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में टेम्बा बावूमा की कप्तानी में खेलने उतरेगी। यह दक्षिण अफ्रीकी टीम का आठवां विश्व कप होगा। पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टीम ने साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए विश्व कप में भाग लिया था। उसके बाद से अबतक वो लगातार वनडे विश्व कप में शिरकत कर रही है लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है।

तीन बार पहुंची है सेमीफाइनल तक

1992 और 1999 और 2015 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास खिताबी जीत का शानदार मौका था लेकिन वो फाइनल तक पहुंचने में नाकाम रही। 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला टाई होते ही उनका विश्व विजय का सपना चकनाचूर हो गया था। ऐसे में भारत की मेजबानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपना खिताबी जीत का सपना पूरा करने उतरेगी। आइए जानते हैं दक्षिण अफ्रीका की टीम में कौन से खिलाड़ी हैं और कैसा है टीम का विश्व कप का पूरा कार्यक्रम?

1 टेम्बा बावुमा (कप्तान और बल्लेबाज)

टेम्बा बावूमा के पास वनडे करियर में 30 मैच का अनुभव है। इस दौरान वो 29 पारियों मं 1367 रन 54.68 के औसत और 91.07 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं। उनके खाते में 5 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 144 रन रहा है। उनके पास कप्तानी का बेहद कम अनुभव है।

2.रासी वान डर दुसें (बल्लेबाज)

34 वर्षीय रासी वान डर डुसें ने वनडे करियर में खेले 49 मैच में 56.79 के औसत से कुल 1874 रन बनाए हैं। जिसमें 134 उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

3.क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर और बल्लेबाज)

क्विटन डिकॉक के पास 145वनडे मैचों का अनुभव है। विश्व कप उनके करियर का आखिरी वनडे टूर्नामेंट होगा। इस दौरान उन्होंने 95.75 के स्ट्राइक रेट और 44.75 के औसत से कुल 6167 रन बनाए हैं। जिसमें 17 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। 178 डिकॉक का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

4 रीजा हेंड्रिक्स:(बल्लेबाज)

34 साल के रीजा हेड्रिक्स ने 29 मैच की 29 पारियों में 28.2 के औसत और 78.2 के स्ट्राइक रेट से कुल 761 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। गेंदबाजी में भी उनके नाम 3 पारियों में एक विकेट भी दर्ज है।

5. मार्को जानसेन:(ऑलराउंडर)

मार्को जानसेन ने बतौर ऑलराउंडर द. अफ्रीका के लिए अबतक करियर में कुल 14 वनडे खेले हैं। जिसमें बांए हाथ से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए। वहीं 265 रन भी 29.44 के औसत से बनाए।

6. हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर बल्लेबाज):

32 वर्षीय हेनरिक क्लासेन ने करियर में खेले 41 वनडे मैच में 111.6 के स्ट्राइक रेट और 41.3 के औसत से 1323 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। 174 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में किया है।

7.केशव महाराज (ऑलराउंडर)

धाकड़ स्पिनर और कामचलाउ बल्लेबाज केशव महाराज ने करियर में खेले 31 मैच की 30 पारियों में 32.67 के औसत से 37 विकेट चटकाने के अलावा 161 रन भी बनाए हैं।

8 एडेन मार्करम (ऑलराउंडर)

28 साल के एडेन मार्करम ने अबतक खेले 55 वनडे मैच में 35.4 के औसत और 96.3 के स्ट्राइकरेट से 1665 रन बनाए हैं। उनका सर्वधाक स्कोर 175 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी करते हुए इस दौरान उन्होंने 16 विकेट भी अपने खाते में किए।

9 डेविड मिलर (बल्लेबाज)

34 साल के आतिशी बल्लेबाज डेविड मिलर ने अबतक खेले 160 मैच की 137 पारियों में 103.34 के स्ट्राइकरेट और 42.6 के औसत से कुल 4090 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।

10 लुंगी नगिडी (तेज गेंदबाज)

27 वर्षीय तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी ने करियर में खेले 48 मैच की 47 पारियों मेंगेंदबादी करते हुए 27.6 के औसत के साथ कुल 78 विकेट चटकाए हैं। 58 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

11 एंडिले फेहलुकवायो (ऑलराउंडर)

27 साल के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर एडिले फेहलुकवायो ने करियर में खेले 76 मैच की 49 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 782 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में 71 पारियों में 89 विकेट अपने नाम किए। 22 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

12 कगिसो रबाडा (तेज गेंदबाज)

28 साल के कगिसो रबाडा ने करियर में खेले 92 वनडे मैच में 144 विकेट अपने नाम किए हैं। 16 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

13 तबरेज शम्सी (स्पिनर)

बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने अबतक खेले करियर में खेले 46 वनडे में 63 विकेट अपने नाम किए हैं। 49 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

14 गेराल्ड कोएत्जी(तेज गेंदबाज)

22 साल के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी के पास 2 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20आई का अनुभव है। वो कम उम्र में अपनी छाप छोड़कर विश्व कप की टीम में जगह बना पाने में सफल रहे हैं। वनडे में उनके नाम 11 विकेट 29.45 के औसत से दर्ज हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 4 विकेट रहा है।

15 लिजार्ड विलियम्स (तेज गेंदबाज):

29 वर्षीय लिजार्ड विलियम्स ने करियर में खेले 1 वनडे मुकाबले में 1 विकेट अपने नाम किया। साथ में उन्हें 2 टेस्ट और 9 टी20आई मुकाबले खेलने का अनुभव भी है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम का विश्व कप 2023 का पूरा कार्यक्रम (South Africa Full Schedule ICC World Cup 2023:

तारीखबनाम वेन्यू
7 अक्टूबर, 2023श्रीलंकादिल्ली
12 अक्टूबर, 2023ऑस्ट्रेलियालखनऊ
17 अक्टूबर, 2023नीदरलैंडधर्मशाला
21 अक्टूबर, 2023इंग्लैंडमुंबई
24 अक्टूबर, 2023बांग्लादेशमुंबई
27 अक्टूबर, 2023पाकिस्तानचेन्नई
01 नवंबर, 2023न्यूजीलैंडपुणे
05 नवंबर, 2023भारतकोलकाता
10 नवंबर, 2023अफगानिस्तानअहमदाबाद

आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर दुसें, लिजार्ड विलियम्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट IPL Mega Auction Day 1 आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार

आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार

आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट IPL Mega Auction Day 1 इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार

आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 आरसीबी फुल स्क्वाड RCB Team Players List आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड PBKS Players List नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड RR Players List आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited