IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को अभी से है आभास, ये चीज बनेगी चुनौतीपूर्ण

Temba Bavuma press conference: साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान तेम्बा बावुमा ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम के लिए नई बॉल भारत में चुनौतीपूर्ण साबित होने वाली है।

तेम्बा बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले कहा कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती पारी के शुरुआती ओवरों में स्विंग होती तेज गेंदों का सामना करने की होगी। बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करने के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को 2-1 से जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की।
संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह श्रृंखला दोनों देशों के लिए काफी अहम है। बावुमा ने श्रृंखला की शुरुआत की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ (भारत में) नयी गेंद के गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। वे गेंद को काफी अधिक स्विंग करते है। हम दक्षिण अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी है यहां भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग कराते है।’’
संबंधित खबरें
हम भारत के खिलाफ खुलकर खेलेंगे । हम सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। आप उन लोगों से टीम में काफी आत्मविश्वास और ‘एक्स-फैक्टर’ लाने की उम्मीद करते हैं

- तेम्बा बावुमा

संबंधित खबरें
End Of Feed