अब कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट, इस महान बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा

Hashim Amla retires from all forms of Cricket: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। वो चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे लेकिन अब उन्होंने इंग्लिश काउंटी या किसी टी20 लीग में खेलने से भी इनकार कर दिया है।

हाशिम अमला ने किया संन्यास ाका ऐलान (Surrey Cricket)

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है जिससे दो दशक के उनके सुनहरे करियर पर विराम लग गया। चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्ष के अमला ने इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे को इसकी पुष्टि की।

सर्रे ने ट्वीट किया, ‘‘हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया । उन्होंने अपना कैरियर खत्म होने का ऐलान किया है । सर्रे की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।’’

End Of Feed