मैदान पर इनके आते ही बजता है 'राम सिया राम', अब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने बताई इसकी वजह
Keshav Maharaj opens up about 'Ram Siya Ram' Bhajan on Ground: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक खास नजारा दिखा। जब-जब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते थे तब डीजे 'राम सिया राम' भजन बजाता था। इसको लेकर अब केशव महाराज ने खुद खुलकर अपनी बात सामने रखी है।

केशव महाराज (Lucknow Durban Giants- Instagram)
- दक्षिण अफ्रीकी मैदानों पर 'राम सिया राम'
- केशव महाराज की एंट्री के साथ बजता था भजन
- अब केशव ने खुद खुलकर इस पर अपनी बात रखी है
क्रिकेट मैच के दौरान भक्ति संगीत का बजना दुर्लभ है लेकिन जब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव आत्मानंद महाराज (Keshav Maharaj) मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में डीजे को ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाना बजाने का विशेष अनुरोध मिलता है।
यह अनुरोध कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका का यह वामहस्त स्पिनर खुद करता है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे लोकेश राहुल ने भी महाराज से पूछा था , ‘जब भी आप प्रवेश (मैदान में) करते हैं, तो वे यह गाना बजाने लगते हैं।’’
केपटाउन टेस्ट में जब महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में आये तब एक बार फिर यह गाना बजने लगा और इस दौरान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हाथ जोड़ कर खड़े दिखे। ‘एसए20 (दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग)’ में डरबन सुपरजायंट्स की कप्तानी करने वाले महाराज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा था जिसके लिए मैंने मैदान में गाना बजाने वाली महिला से अनुरोध किया था।’’
डरबन में जन्मे भारतीय मूल के क्रिकेटर महाराज के लिए भगवान राम उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। महाराज ने कहा, ‘‘भगवान मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। जब भी मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिलता है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और दूसरे खिलाड़ियों का सम्मान भी मिलता है। धर्म और संस्कृति का सम्मान करना महत्वपूर्ण है लेकिन स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ को बजते हुए सुनना अच्छा लगता है।’’
‘एसए20’ के दूसरे सत्र के बारे में पूछे जाने पर महाराज ने अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। महाराज ने कहा, ‘‘हमारे पास एक संतुलित टीम है। खिलाड़ी असरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। हमने पिछले साल वास्तव में अच्छे विकेट देखे थे।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

India vs England 2nd Test Live Score: 244 रन की बढ़त के साथ खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल, 407 पर सिमटी थी इंग्लैंड की पारी

IND vs ENG: बच गए राहुल द्रविड़ नहीं तो बेन स्टोक्स तोड़ देते उनका यह अनोखा रिकॉर्ड

Neeraj Chopra Classic Live Streaming: कब और कहां देखें नीरज चोपड़ा का लाइव एक्शन

134वें डुरंड कप का राष्ट्रपति भवन से शुभारंभ, मणिपुर में पहली बार होगा आयोजन

Jamie Smith Century: जैमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ बोला हल्ला, जड़ा इंग्लैंड के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे तेज शतक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited