मैदान पर इनके आते ही बजता है 'राम सिया राम', अब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने बताई इसकी वजह

Keshav Maharaj opens up about 'Ram Siya Ram' Bhajan on Ground: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक खास नजारा दिखा। जब-जब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते थे तब डीजे 'राम सिया राम' भजन बजाता था। इसको लेकर अब केशव महाराज ने खुद खुलकर अपनी बात सामने रखी है।

केशव महाराज (Lucknow Durban Giants- Instagram)

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीकी मैदानों पर 'राम सिया राम'
  • केशव महाराज की एंट्री के साथ बजता था भजन
  • अब केशव ने खुद खुलकर इस पर अपनी बात रखी है
क्रिकेट मैच के दौरान भक्ति संगीत का बजना दुर्लभ है लेकिन जब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव आत्मानंद महाराज (Keshav Maharaj) मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में डीजे को ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाना बजाने का विशेष अनुरोध मिलता है।
यह अनुरोध कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका का यह वामहस्त स्पिनर खुद करता है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे लोकेश राहुल ने भी महाराज से पूछा था , ‘जब भी आप प्रवेश (मैदान में) करते हैं, तो वे यह गाना बजाने लगते हैं।’’
केपटाउन टेस्ट में जब महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में आये तब एक बार फिर यह गाना बजने लगा और इस दौरान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हाथ जोड़ कर खड़े दिखे। ‘एसए20 (दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग)’ में डरबन सुपरजायंट्स की कप्तानी करने वाले महाराज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा था जिसके लिए मैंने मैदान में गाना बजाने वाली महिला से अनुरोध किया था।’’
End Of Feed