Heinrich Klaasen Retires: एक हफ्ते में दूसरा संन्यास, अब दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन हुए टेस्ट से रिटायर

Heinrich Klaasen Retirement: भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ डीन एल्गर ने अपने क्रिकेट करियर को समाप्त किया। वहीं एक हफ्ते के अंदर-अंदर अब एक और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। धुआंधार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने अब टेस्ट ना खेलने का निर्णय लिया है।

हेनरिक क्लासेन ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Proteas Men)

मुख्य बातें
  • हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
  • एक हफ्ते में दूसरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का संन्यास
  • इससे पहले डीन एल्गर ने लिया था रिटायरमेंट

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है जिससे लाल गेंद के प्रारूप में उनका संक्षिप्त करियर खत्म हो गया। रांची में 2019 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 32 साल के क्लासेन ने अपने संक्षिप्त टेस्ट करियर में चार मैच खेले। वह अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे।

क्लासेन ने अपने टेस्ट करियर में 13.00 के औसत से 104 रन बनाए और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। क्लासेन हालांकि सफेद गेंद के प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बयान में कहा, ‘‘मैं सही फैसला कर रहा हूं या नहीं इसे लेकर कुछ दिन नींद नहीं आई। मैंने लाल गेंद के क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।’’

क्लासेन ने कहा, ‘‘मैंने यह मुश्किल फैसला किया है क्योंकि यह खेल का मेरा सबसे पसंदीदा प्रारूप है। मैंने मैदान के अंदर और बाहर जो लड़ाई लड़ी उसने मुझे वह क्रिकेटर बनाया जो मैं आज हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार सफर रहा और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर पाया।’’

End Of Feed