SA vs AUS: विश्व कप से पहले बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका ने वनडे की नंबर वन टीम को सीरीज में दी पटखनी

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैच की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 122 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज पर 3-2 के अंतर से कब्जा कर लिया है। सीरीज गंवाने के बाद कंगारुओं से वनडे की नंबर वन टीम का ताज भी छिन गया है।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

जोहान्सबर्ग: हारकर जीतने वाले बाजीगर कहते हैं, हिंदी फिल्म बाजीगर का यह डॉयलाग दक्षिण अफ्रीकी टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद सटीक फिट बैठ रहा है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को पांच मैच की वनडे सीरीज में 3-2 के अंतर से मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया है।

संबंधित खबरें

पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज

संबंधित खबरें

सबसे रोचक बात यह रही कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 0-2 के अंतर से पिछड़ने के बाद सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया है। सीरीज के रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान द. अफ्रीका ने 122 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 193 रन बनाकर ढेर हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed